रोजगार सूचना

Admin
Published on: 17 Dec 2018 9:01 PM IST
रोजगार सूचना
X
रोजगार सूचना

हमारी कंपनी सिल्कॉन हेल्थ केयर प्रा.लि. को लघु उद्योग निगम की ओर से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के कलेक्टे्रट / तहसील कार्यालयों में चतुर्थ श्रेर्णी कर्मचारियों की भर्ती के लिए अधिकृत किया गया है। इस बावत सभी जानकारी www.silkonhealth.com पर प्राप्त की जा सकती है। इसी बेवसाइट के मार्फत ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।

सिल्कॉन हेल्थ केयर प्रा.लि.रोजगार सूचना

राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, संत रविदास नगर एवं फतेहपुर में कलेक्ट्रेट/तहसील कार्यालयों में कार्य संचालन हेतु चतर्थश्रेणी कर्मियों की आवश्कयता है।

इन चतुर्थश्रेणी कर्मियों की नियुक्ति आउट सोर्सिंग एजेंसी के मार्फत से की जायेगी। आउट सोर्सिंग एजेंसी राज्य इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी सर्विसेज (पी) लि. है। इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन www.silkonhealth.com के माध्यम से कर सकते हैंं। शैक्षिक योग्यता और अन्य अर्हताओं के बारे में इसी वेबसाइट पर जानकारी हासिल की जा सकती है।

राज्य इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी सर्विसेज (पी) लि.

निदेशक

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!