TRENDING TAGS :
एकेटीयू : अब इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के कोर्स में शामिल होगा डिजिटल मीडिया
लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) से संबद्ध कॉलेजों में डिजिटल मीडिया कोर्स शुरू होगा।
यह कोर्स इंजीनियरिंग से लेकर मैनेजमेंट तक के छात्रों के सिलेबस में शामिल होगा। इसके साथ ही यह ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें... AKTU अपनी वेबसाइट पर नया पोर्टल करेगा शुरू, स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
616 कॉलेजों में पूल प्लेसमेंट का आयोजन
-शुक्रवार को एकेटीयू और इंडिया मार्ट कंपनी के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए।
-इसके तहत इंडिया मार्ट कंपनी विवि के 616 कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए पूल प्लेसमेंट का आयोजन करेगी।
-यह पूल प्लेसमेंट लखनऊ और नोएडा में होंगे।
-पहली प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 2 महीने के अंदर करने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें... AKTU छात्रों को जॉब देगी कोरियन कंपनी, बढ़ेंगे जॉब के मौके
अगले सेमेस्टर से हो सकता है लॉन्च
-कंपनी एकेटीयू को कुछ डिजिटल मीडिया के कोर्स तैयार करके उपलब्ध कराएगी। -एकेटीयू अपने हिसाब से उनको कोर्स में शामिल करेगा।
-प्रो. विनय पाठक का कहना है कि कोशिश रहेगी कि अगले सेमेस्टर से डिजिटल मीडिया को लॉन्च कर दिया जाए।
-फिलहाल ये इलेक्टिव पेपर के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें छात्रों को क्रेडिट भी मिलेंगे।
-छात्रों को ई-रिटेलिंग सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग देने के साथ कंपनी की ओर से सेमिनार का आयोजन भी होगा।
ये भी पढ़ें... निफ्ट भुवनेश्वर में 13 पदों पर भर्तियां, 21 सितंबर तक करें आवेदन
छात्र निकालेंगे समाधान
-छात्रों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करने के उद्देश्य से पढ़ाई के दौरान प्रोजेक्ट दिए जाते हैं, लेकिन अब यह प्रोजेक्ट रियल टाइम प्रॉब्लम बेस्ड होंगे।
-प्रो. विनय ने बताया कि इंडिया मार्ट कंपनी अलग-अलग समस्याओं को प्रोजेक्ट के रूप में विवि को देगी जिनका समाधान छात्र निकालेंगे।
-समाधान देने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... गेट परीक्षा का नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से
-स्टूडेंट्स इन प्रोजेक्ट्स को करके पूरी तरह से इंडस्ट्री के लिए तैयार हो जाएंगे। -कंपनी के एचआर हेड मधुप अग्रवाल का कहना है कि अभी तक डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम करने के लिए छात्रों को जो ट्रेनिंग कंपनियां प्लेसमेंट के बाद करवाती हैं वह अब स्टूडेंट्स के कोर्स का हिस्सा होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!