TRENDING TAGS :
BIHAR BOARD RESULT 2017: कल जारी होगा सभी स्ट्रीम्स का परिणाम
अब बिहार बोर्ड के छात्रों का इंतज़ार खत्म होने वाला है। मंगलवार (30 मई) को बिहार बोर्ड (BSEB) 12वीं के परिणाम घोषित होंगे। खुद बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने इस बात की पुष्टि की है।
पटना : अब बिहार बोर्ड के छात्रों का इंतज़ार खत्म होने वाला है। मंगलवार (30 मई) को बिहार बोर्ड (BSEB) 12वीं के परिणाम घोषित होंगे। खुद बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने इस बात की पुष्टि की है।
खबरों के अनुसार बिहार बोर्ड ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की भारी संख्या को देखते हुए रिजल्ट घोषित करने की काफी बड़ी तैयारी की है। बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर रिजल्ट घोषित करेगा। जिससे छात्र आसानी से देख पाएं।
सभी स्ट्रीम्स के रिजल्ट एक ही दिन होंगे जारी
-पिछली बार से अलग, इस बार बिहार बोर्ड ने 12वीं के सभी स्ट्रीम्स के रिजल्ट एक ही दिन घोषित करने का फैसला किया है।
-जबकि पहले बोर्ड साइंस, फिर कॉमर्स और फिर सबसे आखिर में आर्ट्स के रिजल्ट घोषित किया करता था।
-बिहार बोर्ड की 2017 की 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक चली थीं।
-आकड़ों के मुताबिक, इस साल परीक्षा में 13.5 लाख छात्र शामिल हुए थे।
-पिछले साल के मुकाबले बिहार बोर्ड के परिणाम इस साल देर से घोषित हो रहें हैं, जिसके कारण कुछ दिनों पहले टीचर्स की ओर से किए गए 15 दिनों के धरने को माना जा रहा है।
-पिछले साल बिहार बोर्ड के रिजल्ट में हुए घोटाले के बाद इस साल परीक्षा का मूल्यांकन करने में भी सख्ती बरती गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!