TRENDING TAGS :
बिहार बोर्ड 2019: 12वीं के नतीजे जारी, जानिए किस विषय में किसने किया टॉप
रिज़ल्ट में साइंस, आर्ट और कॉमर्स में क्रमशः 81.20, 76.53 और 93.02 पासिंग परसेंट रहा।
लखनऊ: शनिवार को बिहार में इंटर के परिणाम घोसित किए गए जिसमें 79.76% बच्चे पास हुए हैं| आर्ट साइड से 4 लाख 25 हजार 550 परीक्षार्थी पास हुए जबकि कॉमर्स साइड से 59,135 परीक्षार्थी, तो साइंस से 5 लाख 35 हजार 110 परीक्षार्थी पास हुए ।साइंस में रोहिनी और पवन तो आर्ट में रोहिनी रानी और मनीष बने टॉपर
ये भी देखें:बिहार बोर्ड: 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक
इस रिज़ल्ट में साइंस, आर्ट और कॉमर्स में क्रमशः 81.20, 76.53 और 93.02 पासिंग परसेंट रहा।
जिसमें साइंस में दो टॉपर रोहिनी प्रकाश और पवन कुमार ने 500 में से 473 नंबर अर्जित किया जो कि 94.6% है।
वहीं आर्ट्स में रोहिनी रानी और मनीष कुमार ने 500 में से 463 नंबर पाये जो कि 92.6% है।
तो कॉमर्स में सत्यम कुमार ने 500 में से 474 नंबर हासिल किया जी कि 94.4% है।
यह रिजल्ट बिहार स्टेट एजुकेशन बोर्ड कि वेबसीटे पर अपलोड किया गया जिसको अपलोड करने में लगभग एक घंटे का समय लगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!