×

Bihar Sarkari Nuakri: सरकारी नौकरी! यहां निकली है असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जुलाई में शुरु होगा आवेदन

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Sonal Verma
Published on: 17 July 2025 12:13 PM IST
Bihar Sarkari Nuakri:  सरकारी नौकरी! यहां निकली है असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, जुलाई में शुरु होगा आवेदन
X

BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने एक और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती राजकीय तिब्बी कॉलेज व अस्पताल,पटना के विभिन्न विभागों में निकाली गई है। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि भर्ती महियातुल अमराज, मोआलेजात, कुल्लियात, निश्वां-व-कबालात, तहफ्फूजी-व-समाजी तिब्ब, इलमुल अदविया, इलमुल सैदला, ऐन-उज्न-अनफ हलक व स्नान, मोनाफेउल आजा और जराहियात विभाग में होगी। इस भर्ती के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के15 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई 2025 से शुरू होगा। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए योग्यता

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) द्वारा जारी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास बीयूएमएस डिग्री एवं संबंधित विषय में पीजी डिग्री होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को बीयूएमएस की डिग्री में प्राप्त नंबर के आधार पर अंक दिया जाएगा। इसमें 75 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर रहने पर 20 अंक, 70 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर रहने पर 19 अंक, 65 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर रहने पर 18 अंक, प्रतिशत या उससे अधिक नंबर रहने पर 17 अंक, 55 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर रहने पर 16 अंक, 50 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर रहने पर 15 अंक दिया जाएगा। यूनानी में पीजी डिग्री के लिए 10 और कार्य अनुभव के आधार पर 10 अंक दिया जाएगा। इसके आलावा उनकी इंटर्नशिप भी पूरी होनी चाहिए। बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन अपडेट होना चाहिए। इस भर्ती में विदेशी विश्वविद्यालयों से प्राप्त डिग्री भी मान्य होगी।

आयु सीमा

बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) द्वारा जारी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए अलग-अलग कैटेगरी के उम्मदवारों की आयु सीमा का विवरण इस प्रकार है-

- अनारक्षित (पुरुष)- 45 वर्ष

- अति पिछड़ा वर्ग- 48 वर्ष

- महिला - 48 वर्ष

- एसी/एसटी- 50 वर्ष

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों, अनुभव व इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट से होगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!