TRENDING TAGS :
दृष्टिहीनों के लिए किताबों को ब्रेल लिपि और डिजीटल रूप में बढ़ावा दे रहा NBT
नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) ने अपने बहुप्रतिक्षित प्रयास के तहत किताबों को दृष्टिहीनों के लिए ब्रेल लिपि और डिजीटल रूप में प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू की है। एचपी यूनिवर्सिटी के द इंटरनेशनल सेंटर फॉर डिस्टेंस एजूकेशन एंड ओपेन लर्निग (आईसीडीईओएल) में डिजीटल युग में किताबों की महत्ता पर एनबीटी के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि यह विशेष योजना दृष्टिबाधित लोगों तक किताबों को पहुंचाने के लिए शुरू की गई है।
शिमला : नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) ने अपने बहुप्रतिक्षित प्रयास के तहत किताबों को दृष्टिहीनों के लिए ब्रेल लिपि और डिजीटल रूप में प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू की है। एचपी यूनिवर्सिटी के 'द इंटरनेशनल सेंटर फॉर डिस्टेंस एजूकेशन एंड ओपेन लर्निग' (आईसीडीईओएल) में डिजीटल युग में किताबों की महत्ता पर एनबीटी के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि यह विशेष योजना दृष्टिबाधित लोगों तक किताबों को पहुंचाने के लिए शुरू की गई है।
एनबीटी के अध्यक्ष ने जताई खुशी
बलदेव ने कहा कि एनबीटी पहले ही 100 ई-किताबें और चार किताबें ब्रेल लिपि में प्रकाशित कर चुकी है। एनबीटी के अध्यक्ष ने नए कॉपीराइट नियमों के कारण इस तरह के प्रयासों के आसान बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। अध्यक्ष ने कहा कि यह अध्यापन से संबंध रखने वाले समुदाय की जिम्मेदारी है कि वह प्रौद्योगिकी की प्रशंसक युवा पीढ़ी के मध्य पढ़ने की रुची को बढ़ावा देने का प्रयास करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!