TRENDING TAGS :
CBSE BOARD EXAM: सीबीएसई बोर्ड भर्ती हेतु जारी हुए प्रवेश पत्र, जानें जरुरी नियम और निर्देश
सीबीएसई बोर्ड की सुपेरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट पद की भर्ती हेतु एडमिट कार्ड आज से प्रेषित है अभ्यर्थी जरुरी निर्देश देखकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं I
CBSE RECRUITMENT 2025: सीबीएसई बोर्ड द्वारा सुपेरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट पद की भर्ती हेतु प्रवेश पत्र प्रकाशित किये गए हैं I ये एडमिट कार्ड सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध हैं I जिन भी कैंडिडेट्स ने इन पदों के लिए आवेदन किये थे वे अपने हॉल टिकटस डाउनलोड कर सकते हैं I आधिकारिक वेबसाइट का पता cbse. gov. in है I
दिए गए विकल्प को करना है पूर्ण
सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर नेशनल इनफार्मेटिक सेंटर के नाम से लिंक उपलब्ध हैं I अभ्यर्थी ज़ब इस लिंक पर जाएंगे तो वहां दिए गए पांच विकल्प पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी I इन ऑप्शन में एग्जामिनेशन, आवेदन नम्बर, पासवर्ड, सिक्योरिटी पिन जैसे विवरण भरने होंगे I इन सभी डिटेल को यथावत पूर्ण करने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें I इसके बाद कैंडिडेट्स अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
पासवर्ड भूलने पर फॉलो करें ये विकल्प
यदि अभ्यर्थी अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो फॉरगेट पासवर्ड विकल्प पर जाकर पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं I इसके साथ ही फॉरगेट एप्लीकेशन का ऑप्शन भी प्रदत हैं कैंडिडेट्स अपनी आईडी को भी रिकॉल कर सकते हैं I पासवर्ड हेतु बोर्ड द्वारा कैंडिडेट्स के मोबाइल पर OTP प्रेषित किया जाएगा I इस कोड को निर्देशित स्थान पर भरना होगा I इसके बाद कैंडिडेट्स अपने सिक्योरिटी कोड को रिसेट कर सकते हैं I
ध्यान रखें जरुरी नियम
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के साथ ही परीक्षा के लिए कुछ जरुरी दिशानिर्देश भी दिए गए हैं I इन सभी गाइडलाइन्स को आवश्यक तौर पर फॉलो करने होंगे I ध्यान रखें अभ्यर्थी किसी भी तरह की otp से संबंधित जानकारी किसी अन्य को साझा ना करें I
सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अपनाएं ये निर्देश
सुरक्षात्मक दिशानिर्देश के अनुरूप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद विधिवत तौर पर लॉगआउट ऑप्शन करें ताकि किसी भी तरह का डाटा लीक ना हो सके I इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र में संबंधित सभी जानकारियों को एक बाद ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि परीक्षा में किसी भी तरह की कोई त्रुटि ना हो I