सीएम योगी का दावा: यूपी में 1.77 करोड़ बच्‍चे पढ़ रहे फ्री, बीजेपी ने किया कमाल   

sudhanshu
Published on: 28 Jun 2018 10:19 PM IST
सीएम योगी का दावा: यूपी में 1.77 करोड़ बच्‍चे पढ़ रहे फ्री, बीजेपी ने किया कमाल   
X

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्‍यनाथ गुरूवार को गोरखपुर पहुंचे। उन्‍होंने वहां एक शिक्षण संस्‍थान के कार्यक्रम में दावा किया कि बीजेपी ने यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया है। बीजेपी शासन काल में वर्तमान में यूपी में 1.77 करोड़ बच्‍चे फ्री एजूकेशन का लाभ ले रहे हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ यहां महाराणा प्रताप शिक्षण संस्‍थान के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

ये भी देखें: योगी जी! राजधानी में ही दर्जनों अवैध स्‍कूल, ऐसे हो रहा खेल

सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां

गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षण संस्‍थान में अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की सवा वर्ष से मैं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद को बहुत कम समय दे पाया हूं। परिषद के साथ जुड़े लोगों को धन्यवाद देता हूं। स्थापना करने वाले गुरुजनों की आत्मा आज ऊपर से ज्ञान के यज्ञ को आगे बढ़ते देखकर प्रसन्न हो रही होगी। इस परिषद से जुड़े लोगों को धन्यवाद देता हूं। इससे जुड़े लोग गुणवत्ता को बनाए रखें। हमने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार का प्रयास किया। एक साल में नकल विहीन परीक्षा कराई। सख्‍ती के चलते 12 लाख लोगों ने परीक्षा छोड़ दी। जब पता किया तो पता चला कि इसमें ज्यादातर लोग मुन्ना भाई थे।

माध्यमिक शिक्षा में आमूल-चूल परिवर्तन लाने का समय आ गया है। सीबीएसई, आईसीएससी समेत सभी बोर्ड में समान शिक्षा मिलेगी। स्थानीय महापुरुषों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाकर जोड़ने का कार्य किया है। बेसिक शिक्षा में 1 करोड़ 77 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। इनके पढ़ने और ड्रेस आदि की व्यवस्था सरकार कर रही है। शिक्षा समाज और राष्ट्र की आधारशिला है। जैसी शिक्षा होगी वैसा उस देश और प्रदेश का नागरिक होगा। सरकार के सीमित दायरे हैं। सरकार के स्तर का 30 प्रतिशत योगदान होता है। 70 प्रतिशत योगदान संस्‍थाओं का होता है।

ये भी देखें: कबीर को पढ़ लेते मोदी तो नफरत की राजनीति से तौबा करते : अखिलेश

निजी संस्‍थान वसूली का अड्डा न बनें

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि हम ये देख रहे हैं कि निजी संस्थान फीस बढ़ाने के निजी अड्डा न बन जाएं। बहुत से निजी शिक्षण संस्थाओं ने अच्छा कार्य किया है। गुरु जी कहते थे कि शिक्षण संस्थाएं धर्मार्थ भाव से खोलें। प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट के विशेष कार्यक्रम प्रारंभ हुए हैं। प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट के एक नए केंद्र को स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है। हम लोगों ने विभिन्न संस्थाओं में विभिन्न उद्योगों में रोजगार से जोड़ने का कार्य किया हे। हमारे महाविद्यालय सामान्य पाठ्यक्रम को चलाते हैं। डिग्री देने के पाठ्यक्रम को चलाते हैं, लेकिन रोजगार परक कोर्स के साथ जोड़ने का कार्य नहीं करते हैं। जिससे छात्र आगे बढ़ सके। सामान्य रूप से बच्चे वहां की प्रयोगशाला में जाकर उसका अभ्यास करते होंगे। वहां पर कोई ऐसा अन्य कार्यक्रम जो राज्य सरकार या भारत की सरकार के किसी एक मिशन का हिस्सा हो तो उस संस्थान का भी उपयोग होगा। उसकी आय में वृद्धि होगी और साथ-साथ शासन के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए एक केंद्र भी मिल जाएगा।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!