UP बोर्ड EXAM के लिए तैयार हुआ विभाग, आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से 21 अप्रैल तक प्रस्तावित हैं। इसके लिए मंगलवार को डीआईओएस ने जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम को स्थापित करवा दिया गया।

priyankajoshi
Published on: 7 March 2017 7:58 PM IST
UP बोर्ड EXAM के लिए तैयार हुआ विभाग, आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से 21 अप्रैल तक प्रस्तावित हैं। इसके लिए मंगलवार को डीआईओएस ने जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम को स्थापित करवा दिया गया।

इसके अलावा 8 सचल दलों के गठन के साथ-साथ मंगलवार से ही प्रश्‍नपत्रों और उत्‍तरपुस्तिकाओं के वितरण का काम शुरू कर दिया गया।

दो पालियो में होगा काम

-डीआईओएस उमेश त्रिपाठी ने बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए जनपद स्तर पर एक कंट्रोल रूम का गठन किया गया है।

-ये कंट्रोल रूम दो पालियो में काम करेगा।

-एक पाली सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक संचालित होगी।

-दूसरी पाली दोपहर 1 से कार्य समाप्ति तक संचालित होगी।

-इस दौरान जनपदों के 150 परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों से लेकर कोई भी आम आदमी बोर्ड परीक्षा को लेकर अपनी समस्या बता सकता हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे की स्लाइ़ड्स में जानें...

आधा दर्जन अधिकारी संभालेंगे मोर्चा

-इस कंट्रोल रूम में एक पाली में आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

-इसमें प्रथम पाली में राजकीय हाईस्कूल रहीमनगर पड़ियाना के प्रिंसीपल विनोद कुमार प्रभारी रहेंगे।उनके साथ सहायक के तौर पर राजकीय जुबली इंटर कॉलेज की प्रवक्ता ललिता चौधरी, सहायक अध्यापक बृजेंद्र यादव, वरिष्ठ सहायक लोकेश गुप्ता आदि मौजूद रहेंगे।

-वही दूसरी पाली का प्रभार राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यदेव यादव के पास रहेगा।

-इनके सहायक के तौर पर राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज की प्रवक्ता छाया शुक्ला, सहायक अध्यापक विपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहेंगे।

रीता सिंह को बनाया नोडल अधिकारी

-डीआईओइस उमेश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद स्तरीय इस कंट्रोल रूम के दोनों पालियों का नोडल अधिकारी आंग्ल भारतीय विद्यालय की सह निरीक्षक रीता सिंह को बनाया गया है।

-कंट्रोल रूम के प्रथम पाली के नंबर 9415767850 और दूसरी पाली के नंबर 9415788078 के अलावा रीता सिंह के संपर्क सूत्र 9452494270 पर भी अपनी समस्या और शिकायत दर्ज करवाई जा सकती हैं।

5 सदस्यीय है सचल दल

-परीक्षा के दौरान नकल माफियाओं के मंसूबो को नाकाम करने के इरादे से 8 सचल दलों का गठन किया गया है।

-ये सचल दल राजधानी के 150 परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।

-बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए सचल दल 5 सदस्यीय होंगे।

इनको बनाया गया सचल दल प्रभारी

इसमें डीआईओइस उमेश त्रिपाठी, डीआईओएस द्वितीय धीरेंद्र नाथ सिंह, बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी, सह विद्यालय निरीक्षक विमलेश कुमार, राजकीय इण्टर कॉलेज निशातगंज के उप प्रधानाचार्य बी ए खरे, राजकीय हाई स्कूल बघौली के प्रधानाध्यापक शिव कुमार गुप्ता, राजकीय हाई स्कूल कुरौनी के प्रधानाध्यापक अंजुम ताहिर और राजकीय हुसैनाबाद इण्टर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य चन्द्रभान शुक्ल को सचल दल प्रभारी बनाया गया है।

समय पर पहुंचना होगा सचल दलों को

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सचल दल प्रभारियों और उनकी टीम के सदस्यों को सुबह 6 बजे कंट्रोल रूम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने होगा।इसके बाद सभी टीमें डीआईओएस की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार गंतव्य क्षेत्र और केंद्रों के लिए रवाना होंगी।

प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण शुरू

-राजधानी के 150 परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्नपत्रों और उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण शुरू हो गया हैं।

-डीआईओएस उमेश त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 10 से 5 बजे तक संकलन केंद्रो से प्रश्‍नपत्रों और उत्‍तरपुस्‍ितकाओं का वितरण किया जाएगा।

-राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के संकलन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि यही से राजधानी के 150 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजे जा रहे हैं।

-इसमें हाइस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के प्रश्नपत्र शामिल हैं।

-मंगलवार को 30 केंद्रो के लिए प्रश्नपत्र सील्ड कार्टन में संबंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षक को सौंपे गए।

-केंद्र अधीक्षक बंद गाड़ी में प्रश्नपत्रों को लेकर अपने-अपने केंद्रों को रवाना हो गए।

-इन प्रश्‍नपत्रों और उत्‍तरपुस्तिकाओं को केंद्रो पर बने स्‍ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!