DU: छठी कटऑफ में 2% तक की कमी, कॉमर्स के लिए कई कॉलेजों में मौके

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की छठी कटऑफ में 2% तक की कमी आई है। ज्यादातर पॉप्युलर कोर्सेज ने अपने कोर्सेज में .25% से .75% तक की कमी की है। कुछ ने अपने कोर्स पुरानी कटऑफ में जारी किए हैं। प्रिंसिपल ने कहा कि कई कोर्सेज में गिनती की सीट बची हैं, इसलिए पुरानी कटऑफ ही जारी की गई है या .5% तक कमी की गई है।

priyankajoshi
Published on: 22 July 2017 8:59 PM IST
DU: छठी कटऑफ में 2% तक की कमी, कॉमर्स के लिए कई कॉलेजों में मौके
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की छठी कटऑफ में 2% तक की कमी आई है। ज्यादातर पॉप्युलर कोर्सेज ने अपने कोर्सेज में .25% से .75% तक की कमी की है। कुछ ने अपने कोर्स पुरानी कटऑफ में जारी किए हैं। प्रिंसिपल ने कहा कि कई कोर्सेज में गिनती की सीट बची हैं, इसलिए पुरानी कटऑफ ही जारी की गई है या .5% तक कमी की गई है।

दाखिले कैंसल होने पर कई कॉलेजों ने कोर्स फिर से खोले हैं। इस कटऑफ के आधार पर 22, 24 और 25 जुलाई को दाखिले होंगे। अभी डीयू के कॉलेजों में करीब 4000 सीटें भरनी बाकी हैं।

बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में चांस

-बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स कोर्स के लिए कई कॉलेजों में मौके है।

-कॉमर्स कोर्सेज में 1 से 2% की भी कमी आई है।

-भारती कॉलेज में बीकॉम 87.75% से 86% और बीकॉम ऑनर्स में 90% से 88% तक पहुंचा है।

-आर्यभट्ट कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स को 92.5% से 91% और बीकॉम को 90.5% से 89.5% किया है।

-एआरएसडी में बीकॉम 92.5% से 91.5% किया है।

कड़ा मुकाबला

-इको ऑनर्स के लिए मुकाबला अब भी 90% के पार है।

-यह कुछ कॉलेजों में फिर से कोर्स ओपन हुआ है, जैसे दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स ने 95.25% पर खोला है। -हिंदू कॉलेज में 97.25%, जानकीदेवी में 93.5%, कमला नेहरू 94.5%, केएमसी 96.25% पर दाखिला मिलेगा।

-सिर्फ भीम राव आंबेडकर में यह 89%, जाकिर हुसैन में 86%, अरबिंदो ईवनिंग में 89.5% पर है।

इंग्लिश में स्वामी श्रद्धानंद 84.25%, अरबिंदो 88%, अरबिंदो ईवनिंग 85.5%, श्यामाप्रसाद मुखर्जी 89%, श्यामलाल 87% पर मौका देगा देगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!