TRENDING TAGS :
DU में स्पोर्ट्स कोटे का शेड्यूल जारी, फिटनेस टेस्ट 24 जून से शुरू
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में स्पोर्ट्स कोटे से होने वाले एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस कोटे के लिए फिटनेस टेस्ट और ट्रायल की शुरुआत 24 जून से 2 जुलाई तक चलेगी। लगभग 35 खेलों के मुताबिक, विभिन्न कॉलेजों में ट्रायल और फिटनेस टेस्ट आयोजित होंगे।
-खेल कोटे के एडमिशन में गड़बड़ी को रोकने के लिए इनकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
-डीयू ने स्पोर्ट्स कोटे से दाखिलों के लिए 20 जून को डेट्स जारी कर दी है।
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जून को शुरू हो जाएगी। इसके बाद ट्रायल और फिटनेस टेस्ट शुरू होंगे।
3 स्तर पर होगा फिटनेस टेस्ट
-पहला रफ्तार, दूसरा क्षमता, तीसरा धैर्य।
-स्पीड में दौड़ को देखा जाएगा जबकि क्षमता में लंबी कूद और धैर्य में 1000 मीटर की पैदल वॉक को परखा जाएगा।
-इन 3 स्तरों में शतरंज के लिए किसी एक लेवल को छात्रों को क्वालिफाई करना होगा।
-जबकि क्रिकेट, फुटबॉल व वालीबॉल जैसे खेलों के लिए कोई दो स्तर क्वालिफाई करने होंगे।
छात्रों को 25 अंक लाना अनिवार्य
-स्पोर्ट्स में दाखिले के लिए ट्रायल में स्टूडेंट्स को कम से कम 25 मार्क्स लाना जरुरी है।
-कॉलेजों को ट्रॉयल की फोटोग्राफी करानी होगी और रिकॉर्ड को भी संभाल कर रखना होगा।
-प्रशासन ने साफ कर दिया है कि फिटनेस टेस्ट और ट्रायल के दौरान अभिभावकों को परिसर के अंदर आने की इजाजत नहीं होगी।
-डीयू अधिकारी उनके ट्रॉयल के निरीक्षण के लिए उपस्थित होंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!