विद्यार्थियों की समस्याओं का सही समय पर होना चाहिए निस्तारण: डॉ० साराह नसरीन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सयुंक्त तत्वावधान में शैक्षणिक नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को उच्च शिक्षा से जुड़े अनेक पहलुओं पर चर्चा हुई ।

SK Gautam
Published on: 27 March 2019 10:02 PM IST
विद्यार्थियों की समस्याओं का सही समय पर होना चाहिए निस्तारण: डॉ० साराह नसरीन
X
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं को ब्याख्यान देती शिक्षिका

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सयुंक्त तत्वावधान में शैक्षणिक नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को उच्च शिक्षा से जुड़े अनेक पहलुओं पर चर्चा हुई ।

यह चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक मिशन एवं शिक्षण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है।

विश्वेश्वरैया सभागार में प्रतिभागियों को सम्बोधित करती हुई इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय भागलपुर की क्षेत्रीय निदेशक डॉ० साराह नसरीन ने कहा कि छात्र समर्थन सेवा एवं प्लेसमेंट का महत्व उच्चतर शिक्षण के संचालन के लिए जरूरी है ।

यह भी पढ़ें...लखनऊ: नवरस, नवरंग और नव ऊर्जा से भरपूर रहा ‘इंदूज टैलेंट शो’

उन्होंने कहा कि छात्रों के कल्याण के लिए सही समय पर शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए । उन्होंने बदलते परिवेश में छात्रों की विविधता को ध्यान में रखते हुए उनका तनाव दूर करने के अनेक सुझाव बताये एवं प्रतिभागियों को इससे सम्बंधित ग्रुप एक्सरसाइज एवं मैनेजमेंट गेम्स के बारे में जानकारी दी ।

यह भी पढ़ें...वर्ल्ड थिएटर डे: जानें लखनऊ के रंगमंच के कलाकारों की स्थिति

दूसरे सत्र में जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से प्रो० मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी ने उच्च शिक्षण संस्थान का बेहतर अकादमिक प्रदर्शन के लिए गुणवत्ता आश्वासन एवं गुणवत्ता मान्यता का महत्व बताया।

उन्होंने कहा कि विभिन्न गुणवत्ता आश्वासन एजेंसी जैसे ए०आई०सी०टी०ई० (AICTE), एन०ए०ए०सी० (NAAC), डी०ई०सी०(DEC), एन०सी०टी०ई० (NCTE), ए०आई०यु० (AIU),एम०सी०आई० (MCI) आदि उच्च शिक्षण संस्थान के गुणवत्ता के मापदंड तय करते हैं और यह निगरानी करते हैं कि यह संस्थान उस पर खरे उतरे।

यह भी पढ़ें...दरोगा भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर अंतरिम रोक

उन्होंने प्रतिभागियों से गुणवत्ता आश्वासन का लिखित फार्म भरवाया और उसका विश्लेषण करवाया। जिससे प्रतिभागियों को गुणवत्ता आश्वासन के बारे में प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ०मुराद अली ने संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० सुशील सिंह ने किया।

इस अवसर पर प्रो० वी०डी० शर्मा, प्रो० अशोक श्रीवास्तव, डॉ० मनोज मिश्र, डॉ० प्रमोद कुमार यादव, डॉ० राजकुमार सोनी, डॉ० वन्दना दूबे, डॉ० पुष्पा सिंह, डॉ मनोज पांडेय, डॉ० जान्हवी श्रीवास्तव सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे ।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!