TRENDING TAGS :
कॅरियर के लिए अंग्रेजी की अच्छी जानकारी जरूरी
ग्लोबल विलेज का कांसेप्ट बढऩे के साथ कॅरियर की राह आसान बनाने के लिए अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी होता जा रहा है। सरकारी व प्राइवेट सभी सेक्टर में अंग्रेजी का महत्व बढ़ता जा रहा है। इसी कारण इस भाषा के जानकारों की डिमांड में भी इजाफा हुआ है। कई स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जो इस भाषा को अपने कॅरियर के रूप में चुनकर भविष्य संवार रहे हैं। जानते हैं इसके बारे में विस्तार से ताकि आप भी अपनी योग्यता को पूरी कर सकें।
जब आप केवल हिंदी जानते है तो आपको केवल अपने ही देश में मौका मिलता है जबकि अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हो तो हर क्षेत्र में आपको प्राथमिकता मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान होने वाले साक्षात्कार में भी अभ्यर्थी में इस भाषा का ज्ञान होने पर ध्यान दिया जाता है। कई मल्टीनेशनल कंपनियां हर विभाग में इस भाषा के जानकार को प्राथमिकता देती हैं। सरकारी विभागों में भी ज्यादातर सर्कुलर, लैटर आदि के लिए ट्रांसलेटर की जरुरत होती है। अंग्रेजी की बेहतर जानकारी होने पर रोजगार के ज्यादा अवसर मिलते हैं।
ये योग्यता जरूरी
अंग्रेजी सीखने के लिए योग्यता की कोई जरूरत नहीं होती है। वैसे तो आजकल के स्टूडेंट को थोड़ी बहुत अंग्रेजी तो आती ही है, लेकिन अंगे्रजी भाषा से 12वीं, ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन डिग्री वाले को अधिक अवसर मिलता है।
रोजगार के अवसर
अगर आपकी अंग्रेजी भाषा पर पकड़ अच्छी है तो आप लैंग्वेज ट्रेनर बन सकते हैं। कई स्कूल, कॉलेज, संस्थान और कोचिंग सेंटर्स पर भी इस भाषा के जानकार यानी शिक्षक की जरुरत होती है। ऐसे में आप अंग्रेजी भाषा के शिक्षक के रूप में काम कर सकते हैं। भाषा पर अच्छी पकड़ होने के साथ यदि आपको लिखने का शौक है तो आप ट्रांसलेटर बन सकते हैं। देशभर में कई सरकारी एवं प्राइवेट संस्थान और विभाग हिन्दी या अन्य भाषा को अंग्रेजी या अंग्रेजी से अन्य भाषा में ट्रांसलेट कराने के लिए जॉब देते हैं। इन दिनों तमाम लोग अंगे्रजी के मैटर लिखने और ट्रांसलेट करने का जॉब घर बैठे ही करते हैं।
मीडिया में भी अधिक मौके
आजकल कई सरकारी और प्राइवेट न्यूज चैनल में अच्छे वक्ताओं की डिमांड अधिक रहती हैं जो टेलीविजन पर खबर आदि को अच्छे से अंग्रेजी में बोलने में परफेक्ट हो। साथ ही रेडियो, फिल्म, ड्रामा आदि में यह भाषा उपयोगी है। हालांकि इस फील्ड में प्रेक्टिस की आवश्यकता होती है। कॅरियर के रूप में इस भाषा के जानकार पब्लिक रिलेशन, राइटर, स्क्रिप्ट व कॉपी राइटर, टेक्नीकल राइटर आदि के रूप में भी अपनी पहचान बना सकते हैं।
सीखने के टिप्स
इंग्लिश सीखने के लिए किसी बड़े संस्थान की जरुरत नहीं होती है। इसे पास के किसी अभी अच्छे इंस्टीट्यूट या अच्छे ट्रेनर से भी सीख सकते हैं। अंग्रेजी सीखने को लेकर जुनून होनी चाहिए। साथ ही आपको ऐसी फ्रेंड र्किल भी बनानी चाहिए ताकि आपका अभ्यास होता रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!