TRENDING TAGS :
LU: पाबंदी के बावजूद हॉस्टल आती हैं शीला मिश्रा, लड़कियों में गुस्सा
लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) कैलाश हॉस्टल की पूर्व प्रोवोस्ट शीला मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है। उनके हॉस्टल आने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। किसी न किसी बहाने से उनका हॉस्टल में आना-जाना लगा रहता है।
नई प्रोवोस्ट की नियुक्ति
-कैलाश हॉस्टल की नई प्रोवोस्ट का कार्यभाल संभालने के लिए प्रो. अमिता वाजपेयी को नियुक्त किया गया है।
-नई प्रोवोस्ट ने भले ही वहां पर जाकर काम शुरू कर दिया हो, लेकिन उनको आज भी पूर्ण रूप से चार्ज नहीं मिल सका है।
-आरोप है कि कैलाश हॉस्टल के ऑफिस के दरवाजों पर ताले लगे हुए हैं।
-इसका कारण हॉस्टल से जुड़ी अन्य सूचनाएं, जानकारियां और चेक बुक है।
-कार्यालय खोलने का अधिकार पाने के लिए अभी भी नोटिसबाजी चल रही है।
क्या था पूरा मामला?
-कुछ दिन पहले कैलाश गर्ल्स हॉस्टल के प्रोवोस्ट शीला मिश्रा के बेटे का एक वीडियो सामने आया था।
-जिसमें वो गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के साथ होली खेल रहा था।
-हॉस्टल की लड़कियों ने वार्डन पर आरोप लगाए थे कि वो लड़कियों से रुपए वसूली करती हैं।
-ये भी आरोप लगाया था कि उड़ान फेस्ट के दौरान उनके अंडरगारमेंट भी चेक किए गए थे।
गर्ल्स ने किया था विरोध-प्रदर्शन
-इस घटना के बाद कैलाश गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों ने प्रोवोस्ट का काफी विरोध किया था।
-सड़क जाम कर प्रोवोस्ट को हटाने की मांग की थी।
-कोई सुनवाई ना होने पर छात्र संघ नेताओं से मदद भी मांगी गई थी।
-काफी बवाल और जांच के बाद शीला मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया था।
शीला मिश्रा के भाई ने लगाई मदद की गुहार
-पूर्व प्रोवोस्ट शीला मिश्रा के भाई राजेश कुमार मिश्र ने कुलपति सहित अन्य उच्च अधिकारियों को एक चिठ्ठी भेजी है।
-चिट्ठी में बताया है कि उनकी बहन के ऊपर लगे सारे आरोप झूठे हैं।
-छात्र नेता पुलिस और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने मिलकर उनकी बहन को बदनाम करने की साजिश की है।
क्या कहते हैं छात्र नेता?
-छात्र नेता अंकित सिंह बाबू ने Newztrack.com को बताया कि पद से हट जाने के कारण शायद वो मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गई हैं।
-उन्होंने जो आरोप हमारे ऊपर लगाए हैं वो सरासर झूठ हैं।
धमकी का आरोप
-छात्र नेता अंकित सिंह बाबू ने बताया कि 1090 से उनके पास फोन आया है।
-उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ शीला मिश्रा को जान से मार देने की धमकी का आरोप है।
-काफी मशक्कत के बाद उनके पास 1090 से फोन आना बंद हुआ।
-उन्होंने बताया कि शीला मिश्रा उनकी तारीफ करते नहीं थकती थी और आज वो इस तरह से बातें कर रही हैं।
-छात्र नेता ने बताया कि वो सब एसपी से मिलने जाएंगे और अपनी बात रखेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!