संडे नहीं इन स्‍कूलों में फ्राइडे को होती है छुटृटी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

sudhanshu
Published on: 27 July 2018 6:29 PM IST
संडे नहीं इन स्‍कूलों में फ्राइडे को होती है छुटृटी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
X

सुल्‍तानपुर: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों को 'इस्लामिया नाम जोड़कर नया कलेवर देने वाले स्कूल सिर्फ गोरखपुर-देवरिया ही नहीं बल्कि सुल्तानपुर जिले में भी संचालित हैं। यहां ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं जिसमें नाम के आगे इस्लामिया शब्द जोड़कर मनमाने तौर पर अवकाश का दिन भी रविवार के स्थान पर शुक्रवार कर दिया गया है। जैसे ही इसकी सूचना जिलाधिकारी को हुई तो जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल निर्देशित कर दिया गया कि इन स्कूलों के नाम के आगे इस्लामिया शब्द हटाकर अवकाश का दिन रविवार ही कर दिया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

जिले में 7 स्‍कूलों में चल रहा था मनमाना कानून

परिषदीय विद्यालयों के नाम मे "इस्लामिया" शब्द जोड़े जाने का मामला सुर्खियों में आने के बाद शुरू की गयी। पड़ताल में सुल्तानपुर जनपद में भी सात ऐसे परिषदीय विद्यालय पाए गए, जिसमें बाकायदा उसके नाम के आगे "इस्लामिया" शब्द जोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं इन स्कूलों में सरकारी निर्देश को दरकिनार कर अवकाश का दिन रविवार की बजाय शुक्रवार कर दिया गया है। सुलतानपुर जिले के दूबेपुर ब्लॉक के मुस्लिम बाहुल्य गांव बनकेपुर, फिरोजपुर कलां, कुड़वार ब्लॉक के धरावां व गंजेहड़ी, बल्दीराय के नंदौली, दोस्तपुर नगर पंचायत व कूरेभार ब्लाक के इटकौली में ये विद्यालय स्थित हैं।

स्‍कूल को दी मजहबी पहचान

कहने को ये स्कूल सरकारी है, लेकिन इसके नाम के आगे इस्लामिया लगाकर इसे मज़हबी स्कूल की पहचान दी गयी है। यहां सरकारी निर्देश के बजाय खुद के बनाये हुए नियम चलते हैं। जिसमें रविवार के बजाय शुक्रवार को अवकाश रखा जाता है। इसके साथ ही साथ यहां सारा काम सिर्फ उर्दू में ही होता है। जब यहां के प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उन्होंने कहा ये तो बहुत समय से चला आ रहा है और जिस नियम से ये चल रहा था, उन्‍होंने भी उसी नियम का पालन किया।

सीएम ने जताई नाराजगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी स्कूलों को जाति व मज़हब से जोड़े जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। इसके बाद से ही जिले के आलाधिकारी हरकत में आ गए थे, पड़ताल में ये पाया गया कि जिले में सात ऐसे स्कूल हैं, जिसे इस्लामिया नाम देकर अपने नियमों से चलाया जा रहा है। तो इसके लिए बाकायदा सर्कुलर जारी करके कहा गया कि पांच ब्लॉक क्षेत्रो में संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के नाम से "इस्लामिया" शब्द हटाने और शुक्रवार को विद्यालय आम दिनों की भांति खोले जाने के निर्देश दे दिए गए। वहीँ जिलाधिकारी विवेक कुमार ने ये भी कहा कि जो भी इसमें दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

सालों से चल रही प्रथा

ऐसा नहीं है कि इन परिषदीय स्कूलों का नाम आज से इस्लामिक हो गया है। बल्कि कई सालों से इनका नाम और नियम बदल दिया गया था। आज जब इसको लेकर यूपी सीएम सख्त हुए हैं तो अधिकारी इसको संज्ञान ले रहे हैं। फिलहाल निर्देश के बाद इन स्कूलों में शुक्रवार के अवकाश की बजाय पुनः रविवार का दिन सुनिश्चित कर दिया है और इसके नाम को जल्द ही पूर्व की भाँति कर दिया जाएगा।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!