Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
अब 70 साल में रिटायर होंगे डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान
लखनऊ: डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 70 वर्ष करने का विचार किया जा रहा है। यह प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। कैबिनेट में मुहर लगने के बाद यह लागू हो जाएगा।
आईआईएम रोड स्थित रविदास नगर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अभी और चिकित्सालय खोले जाने हैं। उन्होंने कहा कि शाम को भी ओपीडी चलनी चाहिए लेकिन इस प्रस्ताव को पहले वित्त विभाग को भेजना होगा क्योंकि वही खर्चे के दृष्टिकोण से इस पर निर्णय करेगा।
ले सकते हैं वीआरएस
उन्होंने कहा कि 70 वर्ष सेवानिवृत्ति की आयु रखते समय इसमें यह प्रावधान किया जाएगा कि जो चिकित्सक 62 वर्ष के बाद वीआरएस लेना चाहते हैं, वह वीआरएस ले सकते हैं। मंत्री ने आशा प्रकट की कि इस कदम से प्रदेश में चिकित्सकों की बढ़ती कमी को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में दवाओं की कहीं भी कमी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने जनता से कहा कि अगर कहीं भी दवाओं की कमी है तो जनता लिखित में इसकी सूचना उन्हें दे। उन्होंने कहा कि लखनऊ की दो और अर्बन पीएचसी को टेलीमेडिसिन से जोड़ा जाएगा।इस मौके पर उन्होंने अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार की मांग पर कहा कि इसका प्रस्ताव पहले ही शासन को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों का रंग बदलने की जरूरत है। समारोह में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज वोरा से उन्होंने आग्रह किया कि रंग बदलने का प्रस्ताव उनके समक्ष प्रस्तुत करें। वह इस पर निर्णय लेंगे।
अंतिम निर्णय कैबिनेट का
समारोह में क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा ने मंत्री का स्वागत किया। लोकार्पण के बाद मंत्री ने कहा कि सरकार चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु 70 वर्ष करने पर विचार कर रही है उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय कैबिनेट द्वारा लिया जाएगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में 52 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है।
समारोह में महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. नीना गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा, डॉक्टर आरवी सिंह, डॉक्टर आरके चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह, जिला क्षय रोगी अधिकारी डॉ. भी के सिंह, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. पीके अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी, डॉ. एके दीक्षित तथा डॉक्टर वाईके सिंह भी उपस्थित थे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके बाजपेई ने अतिथियों को धन्यवाद दिया। समारोह का संचालन डॉ एस के सक्सेना ने किया।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!