छात्रों को बड़ी राहत: HRD मंत्री ने किया एलान, IIT में एडमिशन लेना हुआ आसान

कोरोना संकट के बीच भविष्य और 12वीं पास के बाद एडमिशन को लेकर परेशान छात्रों के लिए राहत की खबर हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को 12वीं पास छात्रों के लिए बड़ा एलान किया है।

Shivani
Published on: 17 July 2020 11:41 PM IST
छात्रों को बड़ी राहत: HRD मंत्री ने किया एलान, IIT में एडमिशन लेना हुआ आसान
X

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच भविष्य और 12वीं पास के बाद एडमिशन को लेकर परेशान छात्रों के लिए राहत की खबर हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को 12वीं पास छात्रों के लिए बड़ा एलान किया है। इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए छूट दी जाएगी। उनके लिए आईआईटी में एडमिशन लेना आसान हो जाएगा।

IIT में आसानी से मिलेगा एडमिशन

दरअसल, कोरोना वायरस के मद्देनजर कई बोर्डों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा को आंशिक रूप से रद्द कर दिया था। ऐसे में परीक्षा परिणाम के आधार पर आईआईटी में प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्र परेशान हैं। उनकी चिंता को समझते हुए विभाग ने एडमिशन के नियमों में छूट देने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ेंः बच गया ब्रिटेन: लोगों में विकसित हुई हर्ड इम्युनिटी, अब नहीं होगा कोरोना

मानव संशाधन विकास मंत्री निशंक ने दी जानकारी

इस बारे में मानव संशाधन विकास मंत्री निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, निशंक ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "बोर्डो द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा को आंशिक रूप से रद्द करने के मद्देनजर संयुक्त नामांकन बोर्ड (जेएबी) ने इस बार जेईई एडवांस 2020 पास छात्रों के लिए प्रवेश मानदंडों में छूट देने का फैसला किया है।"



कोरोना संकट के मद्देनजर बड़ा फैसला

वहीं एक एक अन्य ट्वीट में मंत्री निशंक ने लिखा, "ऐसे पात्र उम्मीदवार जिन्होंने 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है, वे दाखिला लेने के पात्र होंगे और उन्हें मिले अंकों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।"

ये भी पढ़ेंः UN में मोदी छाए: इन मुद्दों से बढ़ाया भारत का मान, कोरोना से जंग में बताई ये भूमिका

एडमिशन के लिए नहीं देखें जाएंगे मार्क्स

यानी अभी तक IIT में एडमिशन के लिए JEE एडवांस में पास होने के अलावा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते थे या फिर पात्रता परीक्षा में शीर्ष 20 पर्सेंटाइल में स्थान बनाना होता था। लेकिन अब दाखिले में छात्रों को मिले अंकों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कहा जा रहा है कि IIT JEE एडवांस परीक्षा के सिलेबस को कम करने और प्रवेश परीक्षा के फॉर्मेट को बदलने पर भी विचार करेगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!