TRENDING TAGS :
IIT कानपुर दीक्षांत समारोह: आयुष सेखरी और उन्नत जैन को मिला गोल्ड मेडल
लखनऊ: आईआईटी कानपुर में 27 जून को पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) और 28 जून को अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) के छात्रो का दीक्षांत समारोह होगा। इस अवसर पर पूर्व यूजी, पीजी और पीएचडी के 2131 स्टूडेंट्स को उपाधि दी गई।
पहले दिन सोमवार को पीएचडी के 151, पीजी के 1096 छात्र-छात्राओं और दूसरे दिन मंगलवार को पूर्व यूजी के 884 छात्रों को उपाधी दी जाएगी।
सीएनआर राव और विश्वनाथन आनंद को मिलेगी मानक उपाधी
-दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता आइआइटी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने की।
-उपाधियां प्राप्त करने वाले पूर्व यूजी के 165 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 8.5 सीपीआई से ऊपर अंक प्राप्त कर अपना नाम डिस्टिंक्शन लिस्ट में शामिल किया है।
-जबकि 185 छात्रों ने दोहरी उपाधि के अलावा दूसरे आंशिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई भी पूरी की है। -इसके अलावा मेडल और पुरस्कार पाने वालों में 8 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
-समारोह के पहले दिन के मुख्य अतिथि बैफेलो यूनिवर्सिटी यूएस के अध्यक्ष प्रो. सतीश के त्रिपाठी ने छात्रों को आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
-इस दौरान भारत रत्न प्रो. सीएनआर राव और ग्रांड मास्टर विश्वनाथन आनंद को मानद उपाधि से नवाजा जाएगा।
स्टूडेंट्स को मिला पुरस्कार और मेडल
-प्रेसीडेंट गोल्ड : आयुष सेखरी, बीटेक कंप्यूटर साइंस
-डायरेक्टर गोल्ड : उन्नत जैन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (दोहरी उपाधि), शालिनी गुप्ता, बैचलर आफ साइंस (रसायन विज्ञान)
-दो वर्षीय मास्टर्स प्रोग्राम गोल्ड मेडल : सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर छात्रा जयमिता बंसल, कंप्यूटर साइंस
-डा.शंकर दयाल शर्मा पदक : पृथ्वी राज रामकृष्णाराजा, एमडेस
-केडेंस गोल्ड मेडल : उन्नत जैन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , दोहरी उपाधि व रूबिया हसन, एमटेक मैटीरियल्स साइंस इंजीनियरिंग
-रतन स्वरूप स्मृति पुरस्कार : अनुराग सहाय, गणित एवं सांख्यिकी विभाग दोहरी उपाधि
इन स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्री
दो दिन के इस समारोह में बीटेक के 497 छात्रों, बीएस के 50, ड्युअल डिग्री में 320, एमएस की दो वर्षीय के 174, एमटेक के 515, एमडैस के 151, और बीएफएलएम के 40 छात्रो को डिग्री दी जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!