TRENDING TAGS :
IPU में एडमिशन के लिए 30 जून तक करें अप्लाई, एंट्रेंस एग्जाम 16 जुलाई
नई दिल्ली : गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) से बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम करने के इच्छुक छात्रों के लिए राहत की खबर है। आईपीयू ने इस प्रोग्राम के लिए आवेदन की डेट को बढ़ा दिया है।
30 जून तक आवेदन
अब आवेदन 6 मई की जगह 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। ऑटोमोबाइल, रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट, मोबाइल कम्यूनिकेशन, पावर डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, एप्लाइड आर्ट्स एंड इंटीरियर डिजाइन कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया जारी है।
कुल सीटें 950
-आईपीयू प्रवक्ता नलिनी रंजन ने बताया कि वोकेशनल कोर्सेज में आवेदन की तारीख 30 जून तक बढ़ाया गया है।
-इन सभी कोर्सेज में केवल एप्लाइड आर्ट्स एंड इंटीरियर डिजाइन छात्राओं के लिए है।
-बाकी सभी कोर्सेज के लिए छात्र और छात्राएं दोनों आवेदन कर सकते हैं।
-आइपीयू से जुड़े 9 शिक्षण संस्थानों में इन कोर्सेज के लिए 950 सीटें है।
आवेदन फीस : 1000 रुपए
एज लिमिट : अधिकतम 45 साल उम्र तक के एप्लिकेंट आवेदन कर सकते है।
16 जुलाई को होगा एंट्रेंस एग्जाम
-कुल सीटों में से दिल्ली के छात्रों के लिए 85% सीटें है।
-बाकी की 15% सीटें दिल्ली के बाहर के छात्रों के लिए हैं।
-आवेदन करने के बाद 16 जुलाई को एंट्रेंस एग्जाम होगी।
-पहले परीक्षा के लिए 21 मई निर्धारित थी।
इस प्रोग्राम की खासीयत
-इस प्रोग्राम की खास बात यह कि यदि कोई स्टूडेंट्स साल की पढ़ाई बीच में छोड़ देता है तो उसे डिप्लोमा मिलेगा।
-वहीं 2 साल पढ़ाई करने पर एंडवांस डिप्लोमा और 3 साल की पढाई पूरी करने पर छात्र को बीए वोकेशनल की डिग्री मिलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!