JEE MAINS 2025: JEE MAINS परीक्षा परिणाम कल हो सकते हैं घोषित, जानें जरुरी योग्यता

Jee mains 2025 परीक्षा परिणाम कल 19 अप्रैल को जारी हों सकते हैं. अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट पर नजर बनाये रख सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 18 April 2025 6:47 PM IST
JEE MAINS 2025: JEE MAINS परीक्षा परिणाम कल हो सकते हैं घोषित, जानें जरुरी योग्यता
X

JEE Mains 2025: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस 2025 के लिए द्वितीय सत्र के परिणाम 19 अप्रैल तक प्रकाशित हो जाएंगे। ये जानकारी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के जेईई (मेन), 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी 2025 के परिणाम 18 अप्रैल को जारी होने की सूचना है I NTA द्वारा परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को संचालित हुई थी।

500 से अधिक परीक्षा केंद्र हुई थी संचालित

जेईई मेन 2025 द्वितीय सत्र के प्रथम प्रश्नपत्र का आयोजन 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को हुआ था I jee mains 2025 परीक्षा के लिए कुल 531 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। 2 से 7 अप्रैल तक प्रथम प्रश्नपत्र दो पालियों में संचालित हुई थी। प्रथम पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, और द्वितीय पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक संचालित हुई थी । वहीं, 8 अप्रैल को परीक्षा केवल एक शिफ्ट में, दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित हुई थी। यदि प्रश्नपत्रों पर नजर डालें to ज्ञात होता है कि पेपर 2A और 2B की परीक्षा 9 अप्रैल 2025 को एकल पाली में सम्पन्नहुई, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सम्पन्न हुई थी ।

क्या है JEE MAINS 2025 की परीक्षा

जेईई मेन भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों और संस्थानों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसे National Testing Agency (NTA) आयोजित करता है. यह परीक्षा बीई, बी.टेक, बी. आर्किटेक्चर, और बी. प्लानिंग जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संचालित होती है. जेईई मेन परीक्षा दो सत्रों में सम्पन्न की जाती है.

क्या है JEE MAINS परीक्षा के मुख्य तथ्य

जेईई मेन परीक्षा का मुख्य उद्देश्य भारत के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों और संस्थानों में प्रवेश के लिए चयन करना है. यह एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा है.

जेईई मेन परीक्षा में दो प्रश्नपत्र निर्धारित होते हैं, पेपर 1 बीई/बी.टेक के लिए और पेपर 2 बी.आर्क/बी.प्लान के लिए नियोजित होते हैं I

क्या है JEE Mains परीक्षा के लिए जरुरी मानक

जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स कक्षा 12वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य तौर पर जरुरी है .

एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई जैसे विभिन्न संस्थानों में बीई/बी.टेक कोर्स में प्रवेश के लिए जेईई मेन में शीर्ष 2,50,000 रैंक वाले स्टूडेंट जेईई एडवांस परीक्षा के लिए भी सक्षम कैंडिडेट्स हैं

जेईई एडवांस

जेईई मेंस के बाद jee एडवांस की परीक्षा आयोजित की जाती है I ये परीक्षा आईआईटी जैसे शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए संचालित होती है.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story