×

JEE MAINS : JEE mains परीक्षा के लिए द्वितीय सत्र के पंजीकरण हुए शुरू, जानें जरूरी प्रक्रिया

Jee Mains Exam : Jee mains परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से पंजीकरण कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 2 Feb 2025 12:28 PM IST
JEE MAINS : JEE mains परीक्षा के लिए द्वितीय सत्र के पंजीकरण हुए शुरू, जानें जरूरी प्रक्रिया
X

JEE MAINS Exam : ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (मेंस) परीक्षा के प्रथम सत्र क़ी परीक्षा संपन्न होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा JEE द्वितीय सत्र हेतु पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। जो भी अभ्यर्थी द्वितीय सत्र क़ी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन jeemain.nta.nic.in से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन एवं शुल्क जमा करने हेतु 25 फरवरी 2025 तक परीक्षा तय की गई है।

कब होगी परीक्षा

जेईई मेंस 2025 द्वितीय सत्र क़ी परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा हो चुकी है। द्वितीय सत्र क़ी परीक्षा देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 से लेकर 8 अप्रैल 2025 तक आयोजित होंगी ।

ऐसे होगा आवेदन

फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें ।

कैंडिडेट्स Online Application Form for JEE (Main) – 2025 द्वितीय सत्र पर क्लिक करें। नई पंजीकरन लिंक पर कैंडिडेट्स को रजिस्टर्ड करना होगा।

पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी जानकारी भरकर आवेदन पूरे कर सकते हैं

निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से सबमिट किये हुए फॉर्म सुरक्षित रख सकते हैं.

Jee main परीक्षा के लिए तय शुल्क

जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा फॉर्म भरने हेतु अनरिजर्व श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान अनिवार्य तौर पर करना होगा। जनरल ओबीसी एवं जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी के जो भी कैंडिडेट्स हैं उन्हें 900 रुपये अनरिजर्व, जनरल ओबीसी, जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ट्रांसजेंडर/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन फीस 500 रुपये तय की गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

ये है हेल्पलाइन

कैंडिडेटड्ट हेल्प लाइन नंबर 011- 40759000/011 या 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप [email protected] पर ई मेल के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story