JEE MAINS RESULT 2025: JEE mains द्वितीय सत्र का परीक्षा परिणाम घोषित, 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले 24 टॉपर्स

Jee mains द्वितीय सत्र में जिन भी अभ्यर्थी ने सफलता अर्जित की है उन्हें jee एडवांस की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में हिस्सा लेना चाहते हैं वे एक बार परीक्षा पद्धति की जानकाती अवश्य लें

Garima Shukla
Published on: 19 April 2025 11:00 AM IST (Updated on: 19 April 2025 12:15 PM IST)
JEE MAINS RESULT 2025: JEE mains द्वितीय सत्र का परीक्षा परिणाम घोषित, 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले 24 टॉपर्स
X

JEE MAINS Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2025 के द्वितीय सत्र का परिणाम प्रकाशित हो चुका है। जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अभ्यर्थी जेईई मेन की अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से रिजल्ट देख सकते हैं। Jee mains परिणाम में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले 24 टॉपरों में 22 छात्र और 2 छात्राओं ने स्थान ग्रहण किया हैं

कब हुई थी JEE मेंस प्रथम और द्वितीय सत्र की परीक्षा

जेईई मेन 2025 द्वितीय सत्र की परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 तक संचालित हुई थी I इसके अंतर्गत पेपर 1 (बीई/बीटेक) 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को , और पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लान) 9 अप्रैल को आयोजित किया गया था I

जेईई मेन्स प्रथम सत्र की परीक्षा का आयोजन kiiजनवरी 2025 से फरवरी 2025 तक किया गया था I तिथि अनुसार परीक्षा 22 जनवरी, 23 जनवरी, 24 जनवरी, 28 जनवरी और 29 जनवरी 2025 को आयोजित हुई थी, और परिणाम 11 फरवरी को घोषित हुआ था I द्वितीय सत्र का परिणाम आज ठीक दो माह बाद प्रकाशित किया गया है I

Jee एडवांस के लिए निर्धारित क्वालिफाइंग मार्क्स

जेईई मेन 2025 के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ भी जारी कर दी गई है। जो व्यक्ति सामान्य श्रेणी से संबंधित है और वे jee एडवांस में शामिल होना चाहते है तो उनके लिए 93.10 पर्सेंटाइल , ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कटऑफ 80.38, ओबीसी के लिए 79.43, एससी के लिए 61.15, और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 47.90 पर्सेंटाइल कटऑफ घोषित की गई है।

राज्यवार JEE मेंस द्वितीय सत्र के टॉपर्स की संख्या

राज्य वार क्वालीफाई करने वाले शीर्ष 24 टॉपर्स की बात करें तो राजस्थान के 7,तेलंगाना से 3, महाराष्ट्र से 3, उत्तर प्रदेश से 3, पश्चिम बंगाल से 2, दिल्ली और गुजरात से 2-2, जबकि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से 1-1 छात्र ने टॉपर सूची में स्थान प्राप्त किया है I

Jee एडवांस के विषय में जानें यहाँ

जो भी अभ्यर्थी Jee Mains में क्वालीफाई कर चुके हैं और jee एडवांस में शामिल होना चाहते हैं वे अभ्यर्थी विधिवत तौर पर jee एडवांस पैटर्न की जानकारी ले सकते हैं I

Jee एडवांस परीक्षा आईआईटी द्वारा वर्ष में एक बार संचालित होती है .

जेईई एडवांस्ड पूछे गए सवालों का स्तर मेंस की तुलना में जटिल होता है I

Jee एडवांस परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद कैंडिडेट्स आईआईटी, IIST, और RGIPT में प्रवेश लेने योग्य सक्षम अभ्यर्थी हो जाते हैं I

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story