9वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चों ने किया कुछ ऐसा, सुनते ही आप बजा देंगे 'ताली'

Charu Khare
Published on: 19 March 2018 7:43 PM IST
9वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चों ने किया कुछ ऐसा, सुनते ही आप बजा देंगे ताली
X

कानपुर- कहते हैं कि दिल में किसी के लिए कुछ करने का जज्बा हो तो हौसलों की उड़ान के लिये पंखो की जरुरत नहीं होती। मेहनत लगन और हौसलों के दम पर कुछ ऐसा किया जा सकता है जो इतिहास बन जाए।

जी हां। दरअसल, कानपुर में 9वीं क्लास के बच्चों ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। बच्चो ने दिव्यांग जनो के लिए एक ऑटोमैटिक व्हील चेयर का मॉडल बनाया है। जो कि वाइस कमांड के जरिये काम करता है। आईआईटी टेककृति में जब बच्चो ने अपने मॉडल का डेमो दिया तो उनकी परफॉर्मेंस देखकर इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को अचंभित कर दिया। आईआईटी की तरफ से बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें सर्टिफिकेट दिए गये।

बता दें कि, आईआईटी कानपुर में इस समय टेककृति का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें आईआईटी छात्र अपने द्धारा बनाये गये सामानो का डेमो दे रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही दिव्यांग जनो के लिये बनाई गई इलेक्ट्रिक व्हील चेयर का मॉडल। इस व्हील चेयर को एक प्राइवेट स्कूल के क्लास 9 के आठ छात्रों ने दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद बनाने में सफलता हासिल करी है।

इस प्रोजेक्ट को बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले साहिल ने बताया कि, 'एक घटना हुयी थी जिसमे एक दिव्यांग आदमी के घर में आग लग गयी थी, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गयी उसी घटना को देखकर हमें इसको बनाने की प्रेरणा मिली।

साहिल का कहना है कि, 'यह व्हील चेयर वॉइस कमांड के जरिये काम करता है। जैसे बोला जाएगा, यह वैसे वर्क करेगा। क्लास 9 के बच्चो की टीम इस पर अभी और काम कर रही है। जल्दी ही इसको ऐसा बनाया जाएगा जिससे यह इशारों पर काम करेगी। यह बच्चे दिव्यांग जनो के इस मॉडल व्हील चेयर को ऐसा बनाने जा रहे है, जिससे वह सीढ़ियों पर भी चल सकेगी।

iit kanpur के लिए इमेज परिणाम

इन स्कूली बच्चो ने आईआईटी में 135 इंजीनियरिंग कॉलेजों के टीम को पीछे छोड़कर फर्स्ट राउंड क्लियर किया और दूसरे राउंड में बची 52 टीमों में वे 7 स्थान पर रहे। बच्चो की परफॉर्मेंस देखकर आईआईटी कानपुर के प्रोफ़ेसर ने बच्चो को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

वहीँ इस व्हील चेयर की प्रोग्रामिंग करने वाले छात्र गगन ने बताया कि, इसका फंक्शन ऐसे प्रोग्राम किया गया है, जिससे केवल बोलने से ही यह काम करने लगेगी इस व्हील चेयर में ब्लू टूथ भी लगाया गया ।है जिससे इसको मोबाइल एप से भी जोड़ा जा सकता है।

गौरतलब है कि, यह व्हील चेयर दिव्यांग जनो के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि जिसके हाथ नहीं है अगर वो किसी सामान को उठाने के लिए कहेगा, तो यह आवाज सुनकर खुद उस सामान को उठा देगा।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!