TRENDING TAGS :
यूपी के विश्वविदयालयों में 21 परमवीर चक्र विजेताओं की लगेगी तस्वीर
लखनऊ: यूपी के सभी विश्वविदयालयों में 21 परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीर लगाई जाएगी। ताकि छात्र-छात्राओं को राष्ट्र भक्ति और देश की गौरवगाथा का बोध कराया जा सके। ‘विद्या वीरता अभियान’ के अध्यक्ष तरूण विजय के सुझाव पर राज्यपाल रामनाईक ने यह निर्णय लिया है।
गवर्नर ने कहा- शहीदों के परिजनों के साथ है देश
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मध्य कमान स्थित स्मृतिका जाकर कारगिल के शहीदों को अपनी आदराजंलि अर्पित करते हुए नाईक ने कहा कि कारगिल युद्ध को 19 वर्ष बीत गए हैं। शहीद सैनिकों के परिजनों को विश्वास दिलाने की जरूरत है कि सरकार के साथ देश का हर नागरिक उनके साथ है। कारगिल में 439 शहीद सैनिकों के परिजनों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहते हुए उनके द्वारा पेट्रोल पम्प या गैस एजेन्सी दी गई थी। उनका यह निर्णय आज भी समाधान देता है कि वे शहीद परिवारों के लिये कुछ कर सके।
छत्रपति शिवाजी को याद करते हुए उन्होंने बताया कि शिवाजी की माता जीजाबाई की इच्छा थी कि कोण्डाना किला छत्रपति शिवाजी के पास होना चाहिए। शिवाजी की सेना के सरदार तानाजी अपने पुत्र के विवाह का निमंत्रण देने आए थे। माता जीजाबाई की इच्छा को जानकर उन्होंने कहा कि पहले कोण्डाना जीतेंगे बाद में शादी होगी। युद्ध में तानाजी शहीद हुए तो शिवाजी ने कोण्डाना किले का नाम सिंहगढ़ रखते हुए कहा कि ‘गढ़ आला पण सिंह गेला’ अर्थात, ‘गढ़ तो जीत लिया पर सिंह चला गया’।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!