TRENDING TAGS :
स्टूडेंट्स कर रहे थे Re-evaluation की डिमांड, पुलिस ने कर दिया लाठीचार्ज
कानपुर: यूनिवर्सिटी के रिजल्ट से नाराज स्टूडेंट्स को अपनी कापियों को दोबारा जांचे जाने की मांग करना सोमवार को भारी पड़ गया। हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं पर पुलिस ने मेन गेट बंद करके जमकर लाठियां बरसाईंl पुलिस ने छात्रों और छात्राओ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। गौरतलब है कि सीएसजेएमयू के बीएससी 2018 का रिजल्ट 50 फीसदी से भी कम आया हैl जिसमें अधिकतर कॉलेज के छात्र-छात्राएं फेल हैं ,फेल स्टूडेंट्स ने सीएसजेएमयू के कुलपति से दोबारा कॉपी चेक कराने की मांग की l दोबारा कापी चेकिंग की मांग कर रहे छात्र छात्राओे पर पुलिस ने बर्बरता से लाठिया भांजनी शुरू कर दींl इससे मामला बिगड़ गया।
आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल
कानपुर यूनीवर्सिटी एग्जाम का हाल ही में रिजल्ट जारी हुआ है। उसमें आधे से ज्यादा छात्र फेल हो गए हैंl दरअसल यूनिवर्सिटी एग्जाम में पहली बार कैमरे की निगरानी में परीक्षा समपन्न करायी गई थीl एग्जाम को यूपी बोर्ड की तर्ज पर नकलविहीन कराने के लिए ऐसा किया गया था। परीक्षा के बाद जब रिजल्ट आया तो छात्र और टीचर भी हैरान रह गए l बीएससी के फाईनल ईयर के रिजल्ट में 50 फीसदी से ज्यादा छात्र और छात्राएं फेल हो गए l अब फेल छात्र और छात्राएं अपने री-इवैल्यूएशन की मांग पर अड़े हैं। लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
कुलपति का किया घेराव
फेल स्टूडेंट्स ने सीएसजेएमयू में कुलपति का घेराव कर दोबारा कापी चेक करने की मांग की l लेकिन उन्हें क्या पता था की अपनी मांग करने पर लाठियों से पिटाई होगी l इस बीच छात्रों के अन्दर बीजेपी की योगी सरकार के खिलाफ गुस्सा भी देखने को मिला l छात्रों ने फेल होने की वजह को बीजेपी सरकार की नीति को बताया l उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान की बीजेपी सरकार शिक्षा नीति से खिलवाड़ कर रही हैl नौकरी दे पाने में असमर्थ रहने वाली यह सरकार छात्रों को फेल करके उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है l यह सरकार ऐसा इसलिए कर रही है कि उनके पास नौकरी नहीं है ,जब यही छात्र पास होकर सरकार से नौकरी की मांग करेंगे तो यह सरकार नौकरी कहां से देगी l
बीजेपी ने शिक्षा को जटिल बनाने का प्रयास किया है ,इसके दुष्परिणाम बीजेपी को आने वाले लोक सभा चुनाव में भुगतने पड़ेगे l इतना ही नही छात्रों ने कहा कि हमारी भूल थी कि बीजेपी को सपोर्ट किया इससे अच्छे तो अखिलेश थेl कम से कम उनके समय में लाठी तो नहीं मिली l
फेल छात्र छात्राओं का कहना है कि फर्स्ट इयर और सेकेण्ड इयर में हमारे बहुत अच्छे नंबर आये थे l हम लोगों ने कोचिंग की और दिन रात मेहनत कर परीक्षा की तैयारी की l इसके बाद भी हम लोग फेल हो गए ,हमारे साथ धोखा हुआ है ,हमारी कापी दोबारा चेक होनी चाहिए l आखिर दोबारा कापी चेक कराने में इन्हें क्या समस्या है l
एसपी बोले- लाठीचार्ज ही नहीं हुआ
एसपी वेस्ट संजीव सुमन के मुताबिक लाठीचार्ज नहीं किया गया है। केवल हल्का बल प्रयोग किया गया है| यह छात्र जीटी रोड को जाम करने की कोशिश कर रहे थे,,छात्रों को परीक्षा में कम मार्क्स मिले हैं जिसको लेकर वह संतुष्ट नहीं हैं| एसपी का कहना है कि छात्रों को लेकर कुछ राजनीति कि गयी है जिसमें एबीवीपी छात्र गुट इसमें शामिल हो गया था और मामले को सुलझाने के बजाय सड़कों पर उतर आये और जाम लगा दिया | पुलिस के समझाने के बाद भी छात्र अभद्रता पर उतर आये। कई बार समझाने के बाद भी जब छात्र नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग करना पड़ा | इस समय स्थिति सामान्य हो चुकी है कुछ छात्र और पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, उनका मेडिकल कराया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


