Meerut: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं मुर्डोक यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के बीच एमओयू हुआ साइन

Meerut: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं मुर्डोक यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दिल्ली के ताज होटल में एमओयू साइन हुआ।

Sushil Kumar
Published on: 13 July 2022 11:18 PM IST
Meerut: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं मुर्डोक यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के बीच एमओयू हुआ साइन
X

Meerut: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (Chaudhary Charan Singh University Meerut) एवं मुर्डोक यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया (Murdoch University Australia) के बीच आज दिल्ली के ताज होटल में एमओयू साइन हुआ। यह जानकारी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University Meerut) के प्रवक्ता डॉ प्रशांत कुमार (Spokesperson Dr Prashant Kumar) ने आज दी।

ये एमओयू अंतरराष्ट्रीय संबंधों को भी मजबूत करेगा: डेविड टेंपलेमैन

प्रवक्ता के अनुसार इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा, खेल एवं धरोहर मंत्री डेविड टेंपलेमैन (Australia Minister David Templeman) ने कहा कि यह एमओयू भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच न केवल शिक्षा, शोध, फैकल्टी एक्सचेंज कार्यक्रमों तक सीमित रहेगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों को भी मजबूत करेगा। उन्होंने कहा हम जानते हैं कि भारत में मेधा का भंडार है हम इस मेधा को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराएंगे जिससे शोध के क्षेत्र में नए आयाम एवं कीर्तिमान स्थापित हो सके।


इस एमओयू के मुख्य बिंदु पर दोनों विश्वविद्यालयों के बीच समझौता हुआ निम्न हैं -

  • शोध के विकास पर विशेष ध्यान
  • शोध प्रशिक्षण देना
  • शिक्षण, पाठ्यक्रम निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन करना
  • शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों का आदान-प्रदान तथा इनके उन्नयन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना
  • आपसी हितों के संबंध में प्रायोजित सहयोगात्मक सेमिनार, कार्यशाला एवं अन्य अकादमिक बैठकों का आयोजन करना
  • आपसी सहयोग से प्रोजेक्ट एवं शोध प्रयोगों का आदान प्रदान करना
  • डुअल डिग्री प्रोग्राम का संचालन

इस एमओयू का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा तथा इसके नोडल अधिकारी के रूप में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कृषि वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा तथा मर्डोक यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया की ओर से प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर राजीव वार्ष्णेय, निदेशक, सेंटर फॉर क्रॉप एंड फूड इनोवेशन, ऑस्ट्रेलिया रहेंगे |

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला (Vice Chancellor Professor Sangeeta Shukla) ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह एमओयू सामरिक संबंधों के साथ-साथ कृषि, लॉ, जनसंचार, मनोविज्ञान एवं फिजिकल साइंस के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने में महती भूमिका निभाएगा, जिस क्षेत्र में हमारा विश्वविद्यालय स्थापित है वह हर दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस एमओयू की उपयोगिता एवं महत्वता और अधिक बढ़ जाती है।| हमारे विश्वविद्यालय के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मर्डोक विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर शोध के क्षेत्र में कुछ नए आयाम स्थापित करेंगे | उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि हम मिलकर नए आयाम एवं नवीन शोध दुनिया को दे सकेंगे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का यह पहला ऐसा है एमओयूः कुलपति

कुलपति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का यह पहला ऐसा है एमओयू है | इसके लिए उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी प्रोफेसर वार्ष्णेय ने अपनी मातृ संस्था के साथ अपने वर्तमान विश्वविद्यालय के साथ इस समझौता ज्ञापन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "हम मर्डोक विश्वविद्यालय से सभी विषयों में शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में सीसीएस विश्वविद्यालय के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं"

स्मिथ ने कहा, "हम इस सहयोग से बहुत उत्साहित हैं और मर्डोक विश्वविद्यालय में नेतृत्व टीम, संकायों और छात्रों की मेजबानी करने के लिए तत्पर हैं।" पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के Deputy Premier माननीय रोजर कुक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दिल्ली, मुंबई, विशाखापत्तनम और मुंबई का दौरा कर रहा है

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मर्डोक यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति कैली स्मिथ, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला, कृषि विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र गौरव, कृषि वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा , कुलसचिव धीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे |

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!