TRENDING TAGS :
NCTE Programme : Ncte प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है प्रक्रिया
Ncte programme के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं जो भी कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे भी पंजीकरण कर सकते हैं
NCTE jobs: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा एनसीटीई रेग्यूलेशन 2025 को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गयी हैI नये पाठ्यक्रम के अनुसार बीएड पाठ्यक्रम का स्वरुप पूर्ण रूप से परिवर्तित हो जाएगा।नये निर्देशानुसार एक वर्ष के बैचलर ऑफ एजुकेशन प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए कैंडिडेट्स को पोस्टग्रेजुएट होना अनिवार्य तौर पर जरूरी है । पीजी डिग्री धारक के अतिरिक्त चार साल के ग्रेजुएशन डिग्री ग्रहण करने वाले अभ्यर्थी इस कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन कर सकेंगे I स्नातक डिग्री धारकों को 2 साल के बीएड कोर्स में दाखिला लेना होगाI एक वर्ष के एमएड डिग्री में प्रवेश के लिए भी चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड और दो साल की बीएड की डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं।
वर्ष 2014 में एक साल के बीएड प्रोग्राम को बंद कर दिया गया था। एनसीटीई ने अब 11 साल बाद इस पाठ्यक्रम को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है।एक साल के बीएड और एमएड कोर्स में दाखिले हेतु अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से करने की तैयारी है। इससे जुड़ी सभी जरूरी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है, जिससे अगले वर्ष से इस पाठ्यक्रम को शुरू किया जाा सके।पाठ्यक्रम में होने वाले यह बदलाव, नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत किया जा रहा है।
एक वर्ष के पाठ्यक्रमों की शुरुआत होने से निश्चित तौर पर कैंडिडेट्स के समय की बचत हो सकेगी। साथ ही दो सालों में लगने वाली फीस सहित अन्य खर्चों में भी कटौती हो सकेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!