TRENDING TAGS :
Neet UG exam 2025: नीट यूजी परीक्षा के जारी हुए प्रवेश पत्र, 4 मई को है एग्जाम
नीट यूजी 2025 परीक्षा के प्रवेश पत्र 1 मई को जारी होंगे परीक्षा 4 मई को होगी
Neet UG EXam: Neet UG 2025 के प्रवेश पत्र को लेकर आधिकारिक सूचना घोषित की जा चुकी है I नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई को प्रस्तावित है I सूचना के अनुसार परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड 1 मई को जारी किया जाएगा I सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष प्रवेश पत्र परीक्षा के तीन दिन पूर्व ही जारी किए जाएंगे I प्रवेश पत्र NTA की अधिकृत वेबसाइट पर जारी होंगे I Exams.nta.ac.in/NEET/ इस एक्टिव लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे
परीक्षा के लिए निर्धारित समय
नीट यूजी परीक्षा ऑफलाइन मोड में 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी I नीट परीक्षा पद्धति की बात करें तो प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय आधारित होंगे. i प्रश्नपत्र में 180 प्रश्न अभ्यर्थी से पूछे जाते हैं I प्रश्नपत्र के लिए 720 अंक निर्धारित होते हैं I
क्या है जरुरी निर्देश
नीट यूजी से संबंधित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को लॉगिन क्रडेंशियल यानि आईडी और पासवर्ड दर्ज करना जरुरी है I पिछले वर्ष नीट यूजी की परीक्षा कुछ कारणों से रद्द हुई थी जिसके चलते इस वर्ष सुरक्षा दृष्टिकोण को ध्यान में रखा गया है I
इस दिन जारी होगी सिटी स्लिप
नीट यूजी सिटी स्लिप 26 अप्रैल 2025 को जारी होगी I परीक्षा के हफ्ते भर पूर्व शहर सूचना पर्ची जारी कर दी जाएगी ताकि जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे विधिवत तरह से सभी तैयारियां एग्जाम को लेकर पूरी कर लेंI
ये है नीट परीक्षा पद्धति
Exams.nta.ac.in/NEET/ इस एक्टिव लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगेI नीट यूजी परीक्षा ऑफलाइन मोड में 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी I नीट परीक्षा पद्धति की बात करें तो प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय आधारित होंगे. i प्रश्नपत्र में 180 प्रश्न अभ्यर्थी से पूछे जाते हैं I प्रश्नपत्र के लिए 720 अंक निर्धारित होते हैं क्या
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
Nta की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं। उसके बाद आवेदन संख्या, सुरक्षा पिन आदि दर्ज करें I इसके बाद नीट यूजी से संबंधित प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा I कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रति को सुरक्षित कर सकते हैंI