TRENDING TAGS :
राजधानी के ओपी श्रीवास्तव को मिलेगा ‘प्राइड ऑफ एशिया’ अवार्ड, बैंकॉक में होंगे सम्मानित
बैंकाक: नवाबी नगरी में सामाजिक रूप से बेहद सक्रिय संस्कार भारती के संरक्षक ओ पी श्रीवास्तव को ‘प्राइड ऑफ एशिया’ अवार्ड के लिए चुन लिया गया है। यह अवार्ड उन्हें बैंकॉक में दिया जाएगा। इस अवसर पर देश-विदेश की कई हस्तियां सम्मानित होंगी।
इसके साथ ही साथ इस सम्मान समारोह में देश की अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने में अपना खास योगदान देने व शिक्षा के द्वारा विश्व भर में शान्ति बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील शख्सियतों को भी ग्लोबल एचीवर अवार्ड दिया जायेगा। यह जानकारी अर्न्तराष्ट्रीय विकल्प चिकित्सक एक्यूप्रेशर और मैगनेट थैरेपी के माहिर डॉ कमलजीत सिंह ने दी है।
इस वजह से मिल रहा अवार्ड
डॉ कमलजीत सिंह ने बताया की ओ पी श्रीवास्तव विगत कई वर्षों से समाजिक विकास के लिये उत्कृष्ट सेवाए दे रहे हैं। इसलिये उन्हेँ इस सम्मान से नवाजा जा रहा है। डॉ कमलजीत सिंह ने यह भी बताया कि ग्लोबल एचीवर अलायंस संस्था अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर 6 अक्टूबर 2018 को बैंकॉक (थाईलैंड) के होटल होली-डे इन में ग्लोबल एचीवर अवार्ड का आयोजन करायेगी। इसमें भारत के कई केन्द्रीय मंत्री एवं बॉलीवुड की शख्सियतें भी भाग लेंगी। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर थाईलैंड की राजकुमारी मोम लुआंग राजदर्शी जयंकुरा पधारेंगी एवं थाईलैंड की शाही फौज के सुप्रीम कमाण्डर विशेष मेहमान होंगे।
डॉ कमलजीत सिंह द्वारा ग्लोबल एचीवर अलायंस नाम की संस्था चलाई जा रही है, जोकि पिछले लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित बच्चों की सहायकता करता आ रही है इसके अलावा अनाथ बच्चों को पढाई करवा कर उनको अपने पैरों पर खड़ा होने के लिये भी मदद करती है।
इस मौके पर संस्था के प्रधान अनुराग बत्रा, उप-प्रधान कुनाल पुरी, संरक्षक अनिल वधवा, प्रिंसेस इजाबेले (फ्रांस), डा0 ए0के0 काला, नील्स ग्लोब (डेनमार्क), पोलपोन तिप (सी.ई.ओ.), राकेश शर्मा (डायरेक्टर होलीडे-इन, एशिया), महासचिव कमलजीत सिंह मक्कड़, कार्यकारी निदेशक राज कुमार मैनरो, तेजिन्दर आर्टिस्ट, गौरव केशप, डा.कमलजीत कौर, नरिन्दर राम, डा0 ए0 प्रभु0 (मीडिया कन्वीनर), हरसिमरनजीत सिंह और नमन नारायण आदि सहयोगी भी उपस्थित रहेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!