TRENDING TAGS :
UP पुलिस: सिपाही भर्ती की 18 व 19 जून को लिखित परीक्षा, जूता पहनकर आने की मनाही
UP पुलिस: सिपाही भर्ती की 18 व 19 जून को लिखित परीक्षा, जूता पहनकर आने की मनाही
लखनऊ: यूपी पुलिस में 23520 नागरिक पुलिस व 18 हजार पीएसी सिपाहियों के भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को दो—दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए दो घंटे पहले ही बुलाया गया है। यह परीक्षा 56 जिलों में आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद के ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।
दो चरणों में जारी होगा प्रवेश—पत्र
पहले चरण में परीक्षा से दो हफ्ते पहले बोर्ड की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर परीक्षा केंद्र जिस जिले में आवंटित किया गया है। उसकी जानकारी मिल सकेगी। दूसरे चरण का प्रवेश पत्र सुबह 10 बजे से वेबसाइट पर लाइव होगा।
जूता पहनकर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं 
उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड का भी पालन करना होगा। उम्मीदवारों को हल्के कपड़े जैसे पतलून, सलवार, सूट इत्यादि नहीं पहनना होगा। बड़े बटन, बैज, फूल आदि भी नहीं होने चाहिए। चप्पल व कम ऊंची एड़ी के साथ सैंडल पहनना होगा। जूता पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
यह चीजें परीक्षा केंद्र में लाने की मनाही
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में पाठय सामग्री, कागज, पेंसिल, ज्यामितीय बाक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, लेखन पैड, पेन ड्राइव, इरेजर लाग टेबल, इलेक्ट्रानिक पेन लाने की मनाही है। संचार उपकरण, स्मार्ट घड़ी, बड़े बक्क्ल की बेल्ट और कैप भी लाने से मना किया गया है। कहा गया है कि यदि जरूरी हो तो भारी धातु के गहनें पहनकर अभ्यर्थी आएं। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की वस्तुओं को रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी।
एडमिट कार्ड के साथ लानी होगी यह चीजें 
उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज की एक फोटो प्रवेश पत्र पर चिपका कर लानी होगी। साथ ही कोई पहचान पत्र जैसे—वोटर आईडी कार्ड, विवि या कालेज का पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक या आधार कार्ड लाना होगा। ई—आधार कार्ड मान्य नहीं होगा। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जमा कर लेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक पंजीकरण भी किया जाएगा। ऑन लाइन आयोजित की गई दरोगा भर्ती में हुई धांधली को देखते हुए भर्ती बोर्ड ने यह परीक्षा पेन, पेंसिल के जरिए (ऑफलाइन) कराने का निर्णय लिया है।
300 अंको की होगी परीक्षा माइनस मार्किंग भी 
यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। इसमें 150 सवाल पूछे जांएगे। हर सवाल के दो अंक निर्धारित हैं और हर गलत जवाब पर .5 माइनस मार्किंग होगी। यह बहुविकल्पीय प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होंगे। सामान्य ज्ञान और संख्यात्मक व मानसिक क्षमता के 38—38 सवाल, मानसिक अभिरूचि, बुद्धिबल एवं तार्किक क्षमता और सामान्य हिंदी के 37—37 सवाल पूछे जाएंगे। बता दें कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 14 जनवरी को 23520 नागरिक पुलिस और 18 हजार पीएसी के सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था।
   Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


