TRENDING TAGS :
पालिटेक्निक Entrance Exam में शशांक अव्वल, 11 जून से काउंसिलिंग
लखनऊ : प्रदेश के राजकीय, एडेड और प्राइवेट पालिटेक्निक कालेजों में अलग अलग 58 ट्रेड्स में एडमिशन के लिए हुए इंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया है। इसमें कानपुर के शशांक निगम ने 385 अंक लाकर टॉप किया है। कुल 3 लाख 98 हजार 250 कैंडीडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 98.72 परसेंट कैंडीडेट्स इसमें पास हुए हैं। अब इस परीक्षा में पास हुए कैंडीडेट्स की काउंसिलिंग चार चरणों में 11 जून से होगी।
यह भी पढ़ें .......ICAI CA इंटरमीडिएट IPCC नवंबर 2016 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चै
हर राउंड में होगा सीट आवंटन
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एफ आर खान ने बताया कि इस बार बदले नियमों से काउंसलिंग होगी। ये काउंसिलिंग 11 जून से चार चरणों में आयोजित होगी। हर राउंड के बाद सीट आवंटन की घोषणा की जाएगी । कॉलेज अलॉट होने पर कैंडीडेट सीधे कालेज में फीस जमा करेंगे। कैंडीडेट आवंटित कॉलेज को फ्रीज करने के अलावा फ्लोट का विकल्प चुनकर दूसरे चरण की काउंसलिंग में भी कालेज ले सकेंगे। चौथे चरण की स्पॉट काउंसलिंग में यूपी से बाहर के अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।
1 लाख 46 हजार 966 सीटों पर काउंसलिंग
सचिव एफ आर खान ने बताया कि पॉलीटेक्निक ग्रुप ए में 1,25,091 तथा अन्य पाठ्यक्रमों में 21 हजार 875 सीट हैं और यूपी के राजकीय, अनुदानित और निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक संस्थानों में 44 डिप्लोमा, 13 पीजी डिप्लोमा, एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा सहित कुल 58 पाठ्यक्रम शामिल है। प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले कैंडीडेट इन 58 पाठ्यक्रमों में परिणाम के हिसाब से अपनी पसंद का कालेज चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें .......JNU में केवल 4 कैंडिडेट्स ने पास की हिन्दी एमफिल प्रवेश परीक्षा
पहला चरण-
पंजीकरण, फीस भुगतान- 11 जून से 17 जून तक
विकल्प भरना- 11 जून से 18 जून तक
विकल्प लॉक करना- 12 जून से 18 जून तक
सीट आवंटन- 19 से 20 जून तक
आवंटित संस्थान में रिपोर्ट- 21 से 27 जून
दूसरा चरण-
पंजीकरण, फीस भुगतान- 30 जून से 2 जुलाई तक
विकल्प भरना- 30 जून से 3 जुलाई तक
विकल्प लॉक करना- 1 से 3 जुलाई तक
सीट आवंटन- 4 से 5 जुलाई
आवंटित संस्थान में रिपोर्ट- 6 से 10 जुलाई
तीसरा चरण-
पंजीकरण, फीस भुगतान- 13 से 14 जुलाई तक
विकल्प भरना- 13 से 15 जुलाई तक
विकल्प लॉक करना- 13 से 15 जुलाई तक
सीट आवंटन- 16 से 17 जुलाई तक
आवंटित संस्थान में रिपोर्ट- 18 से 20 जुलाई
चौथा चरण-
पंजीकरण, फीस भुगतान- 23 से 24 जुलाई तक
विकल्प भरना- 23 से 24 जुलाई तक
विकल्प लॉक करना- 23 से 24 जुलाई तक
सीट आवंटन- 25 से 26 जुलाई तक
आवंटित संस्थान में रिपोर्ट- 27 से 31 जुलाई तक
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


