TRENDING TAGS :
SSC में 2221 पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स के लिए मौका, 15 मई तक करें अप्लाई
स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से सब इंस्पेक्टर के 2221 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए है। इच्छुक कैंडिडेट्स 15 मई, 2017 तक अप्लाई कर सकते हैं।
नई दिल्ली : स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से सब इंस्पेक्टर के 2221 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए है। इच्छुक कैंडिडेट्स 15 मई, 2017 तक अप्लाई कर सकते हैं।
कुल पद : 2221
पदों का विवरण:
-सब इंस्पेक्टर मेल इन दिल्ली पुलिस : 616 पद
-सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस/ फीमेल : 256 पद
-सब इंस्पेक्टर इन CAPF मेल : 697 पद
-सब इंस्पेक्टर इन CAPF फीमेल : 89 पद
-ASI मेल इन CISF : 507 पद
-ASI फीमेल इन CISF : 56 पद
अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
एजुकेशन क्वालिफिकेशन :
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
सैलरी :
-सब इंस्पेक्टर मेल इन दिल्ली पुलिस रुपए : 35400- 1,12,400/-
-सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस/फीमेल रुपए : 35400- 1,12,400/-
-सब इंस्पेक्टर इन CAPF मेल रुपए : 35400- 1,12,400/-
-सब इंस्पेक्टर इन CAPF फीमेल रुपए : 35400- 1,12,400/-
-ASI मेल इन CISF रुपए : 29200- 92300/-
-ASI फीमेल इन CISF रुपए : 29200- 92300/-
सेलेक्शन प्रॉसेस :
इन पदों के लिए योग्य कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
ऐसे करें आवेदन:
विस्तृत नोटिफिकेशन और अन्य जानकारियों और के लिए https://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/notice/notice_pdf/FinalSICPO2017.pdf पर विजिट करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


