ST STEPHENS ने जारी की 4 कोर्स की फाइनल लिस्ट, 196 छात्रों ने बनाई जगह

By
Published on: 4 July 2016 6:58 PM IST
ST STEPHENS ने जारी की 4 कोर्स की फाइनल लिस्ट, 196 छात्रों ने बनाई जगह
X

नई दिल्ली : सेंट स्टीफन कॉलेज ने रविवार को बचे हुए 4 कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदकों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। फाइनल लिस्ट के साथ वेटिंग लिस्ट में शामिल लिस्ट का नाम भी शामिल है।

कुल 196 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह

-फाइनल लिस्ट में जगह बनाने वालों को एडमिशन के लिए 4 से 7 जुलाई तक का समय दिया जाएगा।

-फीस ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा नहीं है।

-सेंट स्टीफन ने रविवार को जिन 4 कोर्स के लिए एडमिशन की फाइनल लिस्ट जारी की है।

-इसमें बीएससी गणित ऑनर्स, बीएससी प्रोग्राम कंप्यूटर साइंस, बीएससी प्रोग्राम रसायन, बीए इतिहास ऑनर्स शामिल है।

-चारों पाठ्यक्रम की एडमिशन लिस्ट में कुल 196 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है।

4 से 7 जुलाई के बीच फीस जमा करें

-गणित ऑनर्स में 50, कंप्यूटर साइंस में 43, बीएससी प्रोग्राम रसायन में 40 और इतिहास ऑनर्स में 63 छात्रों ने अपनी जगह पक्की की है।

-कॉलेज के मुताबिक छात्रों को 4 से 7 जुलाई के बीच कॉलेज में आकर कैश या फिर बैंक ड्राफ्ट के जरिए अपनी फीस जमा करा सकते है।

-वेटिंग लिस्ट में शामिल छात्रों को 7 जुलाई के बाद सीटें खाली होने के बाद मौका मिलेगा।

-कॉलेज की ओर से इंटरव्यू और रिटेन टेस्ट के बाद यह लिस्ट जारी की गई है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!