TRENDING TAGS :
STEPHENS-JMC में 17 तक आवेदन, पोर्टल पर भरना होगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन शुरू हो गए है।। सेंट स्टीफंस और जीसस एंड मैरी (जेएमसी) कॉलेजों में भी बुधवार से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
डीयू एडमिशन पोर्टल पर भरें फॉर्म
-दोनों कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले स्टूडेंट्स को डीयू एडमिशन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
-इस फॉर्म को भरने के बाद मिले रेजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से इन दोनों कॉलेजों में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
-डीयू से संबद्ध कॉलेजों सेंट स्टीफंस और जेएमसी ने नए सेशन में एडमिशन के लिए प्रक्रिया घोषित कर दी है।
-जेएमसी में स्टूडेंट्स को एक फॉर्म में केवल 3 कोर्स भरने का ही ऑप्शन मिलेगा।
-यदि स्टूडेंट्स एक से ज्यादा फॉर्म भरेंगे तो फॉर्म रद्द हो जाएगा।
वेबसाइट पर जाकर करें अप्लाई
-कॉलेज की वेबसाइट www.jmc.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
-जेएमसी में स्पोर्ट्स कैटेगिरी के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को स्पोर्ट्स ट्रायल के लिए अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
-सेंट स्टीफंस कॉलेज में छात्रों को www.ststephens.edu/admission पर जाकर आवेदन करना होगा।
-कॉलेज में 17 जून को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
-इसके बाद 18 जून को इंटरव्यू के लिए कट ऑफ जारी होगा।
19 जून को इंटरव्यू की लिस्ट जारी
-19 जून को इंटरव्यू की लिस्ट जारी होगी और 20 जून से साक्षात्कार शुरू होंगे।
-स्टीफंस में स्टूडेंट्स का 5 अंकों का एप्टिट्यूट टेस्ट और 10 अंकों का इंटरव्यू होगा एवं 12वीं के अंकों की वेटेज 85 फीसदी होगी।
-इसके आधार पर ही मेरिट तैयार की जाएगी।
-शारीरिक रूप से दिव्यांग (पीडब्लयूडी (पर्सन विद डिसेबेलिटी) छात्रों को एप्टिट्यूड टेस्ट से छूट रहेगी।
-ऐसे छात्रों के लिए इंटरव्यू का वेटेज 15 फीसदी होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!