DU ने जारी की तीसरी कटऑफ लिस्ट , कॉलेजों में एडमिशन के मौके बरकरार

By
Published on: 11 July 2016 6:46 PM IST
DU ने जारी की तीसरी कटऑफ लिस्ट , कॉलेजों में एडमिशन के मौके बरकरार
X

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने सोमवार को दाखिले की तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी की। इस कटऑफ के तहत आने वाले छात्रों का दाखिला बुधवार तक चलेगा। कैंडिडेट्स के पास डीयू के हंसराज, हिंदू, आईपी, किरोड़ीमल, रामजस, केएमसी और एसजीटीबी खालसा कॉलेजों में एडमिशन के मौके बरकरार हैं।

ये भी पढ़े... IP कॉलेज में एंट्रेेंस एग्जाम की लिस्ट जारी, 15 से एडमिशन शुरू

बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन के अवसर

-कॉलेजों में कटऑफ 0.25 से लेकर 12 फीसदी तक की गिरावट आई है।

-सबसे अधिक गिरावट नॉर्थ कैंपस के खालसा कॉलेज में पंजाबी ऑनर्स कोर्स में 12 फीसदी आई है।

-डीयू के 54 कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स कोर्स है।

-इसमें 13 कॉलेजों में एडमिशन बंद हो गया है। इनमें ज्यादातर आउट ऑफ कैंपस कॉलेज हैं, जिनमें आचार्य नरेंद्र देव, अदिति कॉलेज, आर्यभट्ट, भगिनी निवेदिता, भारती कॉलेज, देशबंधु कॉलेज, कालिंदी कॉलेज शामिल हैं।

ये भी पढ़े... DU: ईसीए कोटे से एडमिशन का शेड्यूल फाइनल, 7-13 जुलाई तक होगा ट्रायल

-नॉर्थ कैंपस के सभी प्रमुख कॉलेजों में एडमिशन के मौके बरकरार है।

-हंसराज में 96.50 फीसदी, हिंदू में 96.25, में 95.75, किरोड़ीमल में 96.50 एसआरसीसी 97.25, रामजस में 96.50 और लेडी श्रीराम कॉलेज में 97.25 में एडमिशन मिलेगा।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!