TRENDING TAGS :
UK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम कल होगा जारी, जानें कैसे देखें रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम कल 19 अप्रैल को घोषित हो रहे हैं कैंडिडेट्स जरुरी निर्देश फॉलो करके रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं
Uttrakhand Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम कल 19 अप्रैल को जारी होने वाला है। आधिकारिक सूचना के अनुसार कल सुबह 11 बजे तक प्रकाशित हो सकता है I छात्रों को परामर्श दिया गया है कि अभ्यर्थी वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ से परिणाम देख सकते हैंI
फरवरी में हुई थी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी को प्रारम्भ हुई थी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच संचालित होगी 2.23 लाख से भी अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
जानें कितने परीक्षार्थी हुए थे शामिल
निर्देशित सूचना के अनुसार इस वर्ष परीक्षा में 2,23,403 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 1,13,690 और इंटर के 1,09,713 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने हेतु रजिस्टर्ड थेI सूचना के अनुसार बोर्ड परीक्षा के लिए 1245 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए थे I
असफल छात्र ग्रेस मार्क्स से होंगे प्रोत्तीर्ण
ये परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के मध्य सम्पन्न हुई थीI नये निर्देशानुसार कोई यदि कोई भी कैंडिडेट्स कुछ अंकों से सफल होने से रह जाते हैं उन्हें बोर्ड द्वारा ग्रेस मार्क्स यानि प्रोत्तीर्ण अंकों का लाभ प्रदान किया जा सकता है। ये नियम तय मानक के अनुसार तय होगा I
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
परीक्षा परिणाम जाँचने के लिए कैंडिडेट्स उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ पर जाएं उसके बाद होम पेज पर दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए अलग अलग दिए गए लिंक्स पर विजिट करें I
अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल संबंधी डिटेल दर्ज कर सकते हैं इदके अंतर्गत कैंडिडेट्स पंजीकरण संख्या/रोल नंबर/रोल कोड आदि भरें, उसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस प्रक्रिया को पूरा करते ही परिणाम और अंकतालिका स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी I कैंडिडेट्स मार्कशीट को सुरक्षित एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं। लेटेस्ट जानकारी के लिए वेबसाइट पर सूचना लेते रहें, यदि किसी अन्य वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देखना चाहते हैं तो पंजीकरण करने के बाद रिजल्ट देख सकेंगे