TRENDING TAGS :
बाल मजदूर करेंगे पढ़ाई, यूपी बेसिक शिक्षा विभाग शुरू करेगा अभियान
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग यूपी के कई इलाकों में काम कर रहे बाल मजदूरों को स्कूल पहुंचाने का अभियान जल्द ही शुरू करेगा।
बच्चों को स्कूल पहुंचाने की ली जिम्मेदारी
-श्रम विभाग ने यूनिसेफ के सहयोग से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 2000 से ज्यादा बाल मजदूरों की पहचान की है।
-बेसिक शिक्षा विभाग ने श्रम विभाग से सूची लेकर बच्चों को स्कूल पहुंचाने का जिम्मा उठाया है।
-अगले महीने से जिले में हाउस होल्ड सर्वे की शुरुआत होगी। इस दौरान शिक्षक घर-घर जाकर स्कूल जाने योग्य बच्चों का ब्योरा जुटाएंगे।
-इस संबंध में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं।
-श्रम विभाग और यूनिसेफ ने सर्वे के जरिए पता लगाया है कि प्रदेश में इस समय 2000 से ज्यादा बाल श्रमिक विभिन्न कार्यो में लगे हुए हैं।
-सर्वे में ये बच्चे न छूट जाएं, इसलिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि इन बच्चों का रजिस्ट्रे शन भी सुनिश्चित किया जाए।
-उन्होंने बताया कि मलिहाबाद तहसील के वार्ड संख्या-8, रनीपारा, बीकेटी तहसील के पारा, खोमऊ, सरांवां, फरु खाबाद, लखनऊ सदर तहसील में वार्ड नंबर-34, दरबारनगर, काकोरी, सराय अलीपुर, रसूलपुर इदौरिया, बिरहऊ, काकराबाद, अमांवा तथा मोहनलालगंज तहसील के अमेठी वार्ड-8, अचिलखेड़ा, नदौली, अमेठी वार्ड-11, कनेरी से बाल श्रमिकों का ब्योरा जुटाया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!