UP Board result 2025: जल्द जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम, देखते रहे अपडेट

यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम अप्रैल माह के अंत तक किसी भी तिथि में घोषित किया जा सकता है I बोर्ड के सचिव के अनुसार अगले सप्ताह के मध्य या अंत तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद सर्वाधिक है I

Garima Shukla
Published on: 19 April 2025 3:27 PM IST (Updated on: 19 April 2025 3:29 PM IST)
UP Board result 2025: जल्द जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम, देखते रहे अपडेट
X

UP BOARD EXAM RESULT 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित किया जा सकता है I अप्रैल माह के अंत तक रिजल्ट आने की पूर्ण संभावना हैI बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार अप्रैल के तीसरे एवं चौथे सप्ताह यानि 20 से 30 अप्रैल के मध्य परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते हैं I जो भी अभ्यर्थी सत्र 2024-25 की यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे प्रतिदिन परीक्षा परिणाम से संबंधित अपडेट देखते रहें I

51 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

इस वर्ष 2024 -25 सत्र के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 51.37 लाख स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे I सूचना के अनुसार, दसवीं और बारहवीं दोनों ही वर्ग का रिजल्ट और टॉपर्स की सूची एक साथ प्रकाशित की जा सकती है I

ऐसे चेक कर सकेंगे परीक्षा परिणाम

यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम से संबंधित लिंक ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर सक्रिय होगा I कैंडिडेट्स रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट एवं स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं I निर्देशित डिटेल देकर परीक्षार्थी रिजल्ट की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं I

बोर्ड द्वारा जारी होगा उत्तीर्ण अंकों के लिए ये निर्देश

बोर्ड के नियमानुसार परीक्षा में सफल होने के लिए परीक्षार्थियों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरुरी हैं I यदि अभ्यर्थी किसी भी एक या दो विषय में उचित अंक प्राप्त ना कर पाने के कारण असफल होते हैं तो उनके लिए प्रोत्तीर्ण अंकों का प्रावधान है I बोर्ड द्वारा निर्देशित अंक प्रदान करके ऐसे परीक्षार्थियों को उत्तीर्णनांक प्रदान किए जाएंगे I

कब हुई थी परीक्षा

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 के समय अंतराल पर संचालित हुई थी I रिपोर्ट के अनुसार कुल 8,140 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थेI सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण को अपनाते हुए सख्त निर्देश लागू किये गए थे I

I

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story