TRENDING TAGS :
UP बोर्ड टॉपर्स: टॉप- 10 में 4 बच्चे हरदोई के, 95.33% के साथ क्षितिज ने पाया दूसरा स्थान
हरदोई: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद हरदोई जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। वजह साफ था। टॉप- 10 में 4 बच्चे इसी जिले से हैं। खास बात यह रही, कि ये चारों ही बच्चे हरदोई के लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) में पढ़ाई करते हैं।
ये भी पढ़ें ...यूपी बोर्ड रिजल्ट्स में छाया LPS स्टूडेंट्स का जलवा, 12वीं की आकृति ने हासिल किए 94.4 प्रतिशत
इन टॉप-10 बच्चों में से एक हैं क्षितिज सिंह। इन्होंने कुल 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, नवनीत दिवाकर ने भी इतने ही नंबर प्राप्त किए हैं। उन्हें भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि, 95.17 फीसदी अंकों के साथ रवि पटेल तीसरे स्थान पर रहा।
ये भी पढ़ें ...UP Board Result 2017: कानपुर के एक ही स्कूल की दो छात्राओं ने हासिल किया चौथा स्थान
यशवीर ने प्रदेश में हासिल किया चौथा स्थान
वहीं दूसरी तरफ, इंटरमीडिएट परीक्षा में एलपीएस के यशवीर सिंह ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया। इस कामयाबी के बाद इन बच्चों के ना सिर्फ परिवार वाले खुश हैं, बल्कि उनके शिक्षक भी फूले नहीं समा रहे।
ये भी पढ़ें ...यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
जानें, बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान पाने वाले को?
बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान पाने वाले क्षितिज सिंह, विजय सिंह के पुत्र हैं। ये मुनौरापुर माधौगंज के रहने वाले हैं। पिता विजय सिंह पेशे से अध्यापक हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके भाई वैभव ने पिछले वर्ष इंटरमीडिएट में 96.0 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया था। उन्हीं को प्रेरणास्रोत मानते हुए वह तैयारी कर रहे थे।
क्षितिज कहते हैं कि ज्यादा देर पढ़ना माने नहीं रखता है बनिस्बत कितनी देर मन से पढ़ा गया हो| क्षितिज भविष्य में आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं|
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!