Rajasthan Board 10th 12th Result 2025: RBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 के डेट को लेकर मिली अपडेट, इस तरह रिजल्ट चेक कर सकेंगे विद्यार्थी

Rajasthan Board 10th 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विद्यार्थियों की डिजिटल मार्कशीट के अपलोड हो जाने के बाद रिजल्ट जारी किये जायेंगे। ऐसे में 20 मई से पहले रिजल्ट के घोषित होने की उम्मीद कम ही है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 17 May 2025 12:43 PM IST
rajasthan board result 2025
X
rajasthan board result 2025

Rajasthan Board 10th 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड की 10वीं 12वीं परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट को लेकर नई अपडेट मिल रही है। जिसके अनुसार परीक्षा परिणाम 20 मई के बाद ही घोषित हो सकेगा। हालांकि अभी तक राजस्थान बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की तिथि को लेकर आधिकारी जानकारी नहीं दी गयी है।

मार्कशीट अपलोड होने के बाद जारी होंगे रिजल्ट

बताया जा रहा है कि कॉपियों के मूल्यांकन के बाद रिजल्ट बनाने का कार्य किया जा रहा है। बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर विद्यार्थियों के परीक्षा में मिले अंकों को अपलोड करने का कार्य चल रहा है। राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विद्यार्थियों की डिजिटल मार्कशीट के अपलोड हो जाने के बाद रिजल्ट जारी किये जायेंगे। ऐसे में 20 मई से पहले रिजल्ट के घोषित होने की उम्मीद कम ही है।

बीते साल पर नजर डाले तो साल 2024 में राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट 20 मई और 10वीं का परिणाम 29 मई को घोषित किया गया था। उल्लेखनीय है कि साल 2025 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की तरफ से कक्षा 10 की परीक्षाएं छह मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक संपन्न करायी गयी थी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं छह मार्च से लेकर सात अप्रैल, 2025 तक आयोजित हुई थीं।

राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की ओर से 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद विद्यार्थी इन स्टेप्स को फॉलो कर परिणाम की जांच कर सकते हैं।

राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित हो जाने के बाद विद्यार्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट जारी होने के बाद एक्टिव किये गये लिंक पर क्लिक करना होगा।

लिंक पर क्लिक करते ही विद्यार्थियों को रोल नंबर दर्ज करना होगा।

रोल नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। विद्यार्थी मार्कशीट का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story