TRENDING TAGS :
UPSEE 2017: परीक्षा 16 अप्रैल को, कैंडिडेट्स को आधार कार्ड लाना अनिवार्य
लखनऊ : राजधानी स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी (AKTU) की ओर से रविवार (16 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (UPSEE 2017) का आयोजन किया जा रहा है। इस बार राज्य प्रवेश परीक्षा संपन्न करवाने के लिए कुल 176 सेंटर्स बनाए गए हैं| इनमें 162 सेंटर्स यूपी में बनाए गए हैं। जबकि 14 सेंटर्स अन्य प्रदेशों में बनाए गए हैं।
इन 14 सेंटर्स में दिल्ली में 5, जयपुर में 2, देहरादून में 2, मुंबई में 1, रांची में 1, पटना में 1, भोपाल में 1 और कलकत्ता में 1 सेंटर बनाया गया है। एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि यूपीएसईई- 2017 के पेपर 1, 2, 3 और 4 की प्रवेश परीक्षा रविवार को सुबह 9:30 बजे से आयोजित की जाएगी।
इस बार कुल 1,41,961 छात्र शामिल
-इस बार पेपर-1 (बीटेक/बीफार्म) में 120864 कैंडिडेट्स शामिल हैं।
-पेपर-2 (बीटेक बायोटेक्नोलॉजी/बीफार्म) में 13767 उम्मीदवार हैं।
-पेपर-3 (बीटेक एग्रीकल्चर) में- 90 अभ्यर्थी।
-पेपर-4 (बीआर्क) में-7240 छात्र।
-कुल 1,41,961 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
आधार कार्ड लाना जरूरी
यूपीएसईई- 2017 के समन्वयक प्रोफेसर कुलदीप सहाय ने बताया कि अभ्यर्थियों को एंट्रेस एग्जाम में शामिल होने के लिए अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा। साथ ही अपने साथ आधार कार्ड भी लाना अनिवार्य है। परीक्षा OMR बेस्ड होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!