TRENDING TAGS :
इंजीनियर बनना चाहते हैं तो ध्यान दें, 29 अप्रैल को होगी ये परीक्षा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में पढ़कर अपने सपनों को उड़ान देने की इच्छा रखने वाले इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स के लिए अहम खबर है। प्रदेश की डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली राज्य प्रवेश परीक्षा 2018(यूपीएसईईई-2018) की तिथियों में परिवर्तन कर दिया है। 15 अप्रैल को प्रस्तावित इस परीक्षा को अब 29 अप्रैल को पूरे प्रदेश में कराने की तैयारी हो रही है।
ये है नया एक्जाम शेडयूल
एकेटीयू के रजिस्ट्रार ओम प्रकाश राय ने बताया कि कि इंजीनियरिंग और प्रोफेशनल एजूकेशन के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए जो प्रवेश परीक्षा 15 अप्रैल 2018 को होनी थी, अब वह परीक्षा 29 अप्रैल 2018 को होगी। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए जो परीक्षा 21 और 22 अप्रैल, 2018 को होनी थी, अब वह परीक्षा 05 और 06 मई, 2018 को आयोजित कराने की सहमति बनी है।
कालेजों को बदलना होगा अपना शेडयूल
रजिस्ट्रार ओम प्रकाश राय ने बताया कि यूपीएसईईई की जो तिथियां बदली गई हैं, उन तिथियों में अगर किसी कालेज में कोई परीक्षा संभावित हो तो वो अपनी परीक्षायें उक्त तिथियों को छोड़कर किसी अन्य तिथियों में निर्धारित करें, जिससे यूपीएसईईई की परीक्षाओं में सारे विदयार्थी शामिल हो सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!