UPSSSC के कैंडीडेट्स का प्रदर्शन, 5 महीने बाद भी नहीं आया रिजल्‍ट

sudhanshu
Published on: 22 Jun 2018 9:04 PM IST
UPSSSC के कैंडीडेट्स का प्रदर्शन, 5 महीने बाद भी नहीं आया रिजल्‍ट
X

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के कैंडीडेट्स ने शुक्रवार को जमकर हंगामा काटा। कैंडीडेट्स की मांग है कि पांच महीने पहले जिन पदों की परीक्षा करवाई गई थी, उसका रिजल्‍ट अभी तक जारी नहीं किया गया है। इस उदासीनता के चलते युवाओं का भविष्‍य अंधकारमय होता जा रहा है। कोई सुनने वाला नहीं है। इसलिए पिकअप भवन पर विशाल प्रदर्शन किया जा रहा है।

इन कैंडीडेट्स ने किया प्रदर्शन

फैजाबाद से आए धनंजय ने बताया कि यूपी अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के ग्राम विकास अधिकारी, गन्‍ना पर्यवेक्षक और उर्दू अनुवादक का अभी तक रिजल्‍ट जारी नहीं हुआ है। पांच महीने पहले ही इसकी परीक्षा हुई थी। भर्ती प्रक्रिया के रिजल्‍ट के लिए ही आज घेराव किया गया है। अगर रिजल्‍ट जारी नहीं हुआ तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा। वर्ष 2016 में ये नियुक्तियां आईं थीं। इन नियुक्तियों पर योगी सरकार ने बनते ही रोक लगाई थी। इस चयन आयोग का जनवरी 2018 में सीएम ने गठन किया था। लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी परिणाम नहीं आए।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!