TRENDING TAGS :
मदरसा बोर्ड: कॉपियों की जांच में देरी, 15 जून तक आ सकता है रिजल्ट
लखनऊ: मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जून के आखिरी हफ्ते में आएगा। कई जिले में कॉपियों के मूल्यांकन में देरी के कारण 15 जून तक परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो सकता है।
-मदरसा बोर्ड की मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 4,23,718 ने आवेदन किए थे।
-लेकिन करीब 30 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी थी।
-सख्ती के चलते इस बार सिर्फ 35 मूल्यांकन केंद्रों पर ही कॉपियों की जांच की व्यवस्था की गई है।
-अभी दर्जन भर से ज्यादा जिलों में मूल्यांकन का काम ही पूरा नहीं हो पाया है।
-ऐसे में तय समय में रिजल्ट घोषित करना आसान नहीं है।
-बोर्ड के रजिस्ट्रार मोहम्मद तारिक का कहना है कि कुछ जगहों से मूल्यांकन की सूची आनी बाकी है।
-जहां से सूची आ गई है, उसको कंप्यूटर पर अपलोड किया जा रहा है।
उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग 28 मई को
इलाहाबाद : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिंहा ने 3500 सहायक अध्यापक उर्दू भाषा के चयन के लिए चौथी काउंसलिंग के लिए 28 मई की तिथि तय की है। इसके लिए विज्ञाप्ति 25 मई को जारी होगी। यह काउंसलिंग के बाद खाली पदों के लिए की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!