भाई ! मंगलसूत्र से कैसे होती है नक़ल, जो वो भी उतरवा लिए....

Charu Khare
Published on: 18 Jun 2018 5:42 PM IST
भाई ! मंगलसूत्र से कैसे होती है नक़ल, जो वो भी उतरवा लिए....
X

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान आज परीक्षा केंद्र में महिला अभ्यर्थियों के पहनावे को लेकर विरोध किया गया, महिलाओं से उनके मंगलसूत्र और कानों की बाली उतरवाई गई, जिसको लेकर परीक्षा केंद्र पर महिलाओं ने इसका विरोध किया, मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुँची। फ़िरोज़ाबाद में करीब 18 हज़ार पुलिस भर्ती के लिये आज यानी 18 जून को परीक्षा हुई। इसी तर्ज पर अगली परीक्षा मंगलवार यानी 19 जून को होनी है। इसके लिए 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

यह है मामला -

मामला उस वक्त का है जब फ़िरोज़ाबाद में पुलिस भर्ती के लिये परीक्षा के लिये पुरुष और महिला अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिये प्रवेश कर रहे थे कि इसी दौरान फ़िरोज़ाबाद जिला प्रशासन के आदेश पर महिला अभ्यर्थियो की नाक की बाली ओर गले का मंगलसूत्र तक उतरवा दिया, महिला अभ्यार्थियों ने लाख मन्नत की हिन्दुओं में महिलाओं का मंगलसूत्र उतरवाना गलत होता है। बावजूद इसके सेंटर पर तैनात अधिकारियों ने मंगलसूत्र उतरवा दिये ,इस मामले को मीडिया में आने के बाद प्रशासन घबरा गया और शासन का आदेश की बात कहने लगा। ,

विरोध करने के बावजूद उतरवाए गए मंगलसूत्र -

पुलिस भर्ती के लिये महिला अभ्यर्थी राजकुमारी का कहना है, मैं शादीशुदा हूँ मेरा मंगलसूत्र और नाक की बाली उतरवा दिया। हमने कई बार कहा कि मंगलसूत्र हमारे धर्म मे उतारना गलत होता है और यह हमारे सुहाग की निशानी है फिर भी इनलोगों ने हमारी एक न सुनी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा का कहना है कि शासन के आदेश पर परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियो की चेकिंग की गई है। उसमें कोई गलत नही किया गया और अगर किसी ने इस तरह की हरकत की है इसकी जांच की जा रही है।

56 जिलों में आयोजित हुई परीक्षा -

यूपी पुलिस में 23520 नागरिक पुलिस व 18 हजार पीएसी सिपाहियों के भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया। लिखित परीक्षा 18 जून को दो—दो पालियों में हुई। अगली परीक्षा मंगलवार 19 जून को होगी बता दें कि पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 3 से 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए दो घंटे पहले ही बुलाया गया है। यह परीक्षा 56 जिलों में आयोजित की जा रही है।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!