योगा में सर्टिफिकेट्स कोर्स शुरू, ये हैं कुछ और कोर्सेस आपके लिए

By
Published on: 12 Jun 2016 8:51 PM IST

हरियाणा : योग में सर्टिफिकेस कोर्स शुरू हो गया है। इसके अलावा भी कई नए कोर्स शुरू किए गए हैं। हरियाणा के विश्वविद्यालयों में नए सेशन से ये नए कोर्स शुरू हो रहे हैं।

योगा का बढ़ा क्रेज

-योग के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने योग पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है।

-इसके चलते प्रदेश में योग टीचर्स की भर्ती भी होगी।

-हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (जीजेयू) ने भी ऐसे डिग्री कोर्स शुरू किए हैं।

-इनमें एक बार दाखिला लेने पर 5 साल में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री मिलेगी।

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा

सीट : 30

अवधि : 3 माह

दाखिले : बीए अंक प्रतिशत के आधार पर दाखिले होंगे। एक जून से। दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

स्कोप: प्रदेश सरकार योग को प्रमोट कर रही है। योगा प्रशिक्षक लग सकते हैं। खुद का सेंटर चला सकेंगे।

पीजी डिप्लोमा इन साइकॉलोजी एंड रिहेबलिटेशन

सीट : 25

एडमिशन : बीए के बाद

अवधि : 1 वर्ष

स्कोप- स्वास्थ्य विभाग जैसे महकमों में काउंसलर लगने में सहायक। आरसीआई से मान्यता के बाद खुद के काउंसलिंग सेंटर खोल सकेंगे।

एमफिल इन इकोनॉमिक्स

सीट : 30

एडमिशन : 15 अगस्त के बाद-प्रवेश परीक्षा के आधार पर।

स्कोप: लेक्चरर लगने में सहायक, 3 पीएचडी डिग्री है। रिसर्च में काम आएगी।

जीजेयू के 6 नए कोर्स

-बीएससी ऑनर्स, एमएससी फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी के अलावा एक मास्टर कोर्स एमएससी इकोनॉमिक्स शुरू किए हैं।

-इन एडमिशन के लिए विशय द्वारा कॉमन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 16 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इन सभी कोर्सों में 30-30 सीटें हैं।

रेवाड़ी आईजीयू के 12 नए कोर्स

बी. फार्मेसी, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी), मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, एमएससी जूलॉजी, एमएससी बॉटनी, एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एवं संस्कृत, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में एमए, एमएड और बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी। दाखिले के लिए 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दाखिले के लिए [email protected] पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.igu.ac.in पर लॉग इन करके भी जानकारी ले सकते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!