CBSE 12th Result 2025: 12वीं में नंबर हो गये हैं कम, घबरायें नहीं सीबीएसई बोर्ड देगा सफल होने का ये अवसर

CBSE 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मूल्यांकन में पारदर्शिता के लिए तीन महत्वपूर्ण विकल्प प्रदान करता है। अगर किसी विद्यार्थी के किसी विषय में कम अंक हासिल हुए हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 17 May 2025 2:38 PM IST
cbse 12th result 2025
X

cbse 12th result 2025

CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बीते 13 मई को 12वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। साल 2025 में सीबीएसई 12वीं परीक्षा में कुल 88.39 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी है। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार 12वीं कक्षा में 91 फीसदी से अधिक छात्राओं ने सफलता अर्जित की है।

वहीं कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिन्हें 12वीं कक्षा में अपेक्षा से कम अंक मिले हैं या फिर किसी विषय में कम अंक हासिल हुए हैं। ऐसे किसी भी विद्यार्थी को अपनी मार्कषीट को लेकर चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है। सीबीएसई बोर्ड विद्यार्थियों को मार्कशीट में सुधार और मूल्यांकन में पारदर्षिता की कई सुविधाएं और अवसर प्रदान करता है। इन सुविधाओं के जरिए विद्यार्थी अंकों का सत्यापन, पूरक परीक्षा या फिर पुनर्मूल्यांकन करा सकते हैं।

सीबीएसई की तरफ से मिलते हैं तीन विकल्प

सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मूल्यांकन में पारदर्शिता के लिए तीन महत्वपूर्ण विकल्प प्रदान करता है। अगर किसी विद्यार्थी के किसी विषय में कम अंक हासिल हुए हैं। तो वह अपने अंकों में सुधार के लिए सीबीएसई बोर्ड के पुनर्मूल्याकंन का विकल्प चुन सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन की सेवाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है और निर्धारित समयसीमा के अंदर ही आवेदन करना होता है। पुनर्मूल्यांकन के लिए किसी भी तरह के ऑफलाइन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाता है।

पूरक परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों को मिलेगा सुधार का अवसर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुताबिक विद्यार्थियों को प्रदर्शन को सुधारने के अधिक मौका दिया जाता है। नीति के तहत 12वीं कक्षा के छात्रों को एक और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दो विषयों में अंक सुधारने के लिए पूरक परीक्षा का अवसर मिलता है। यह सुविधा उन विद्यार्थियों को दी जाती है जोकि कम्पार्टमेंट कैटेगरी में हैं और 12 में एक विषय और कक्षा 10 में दो विषयों में असफल हो गये हैं। इसके साथ ही वे विद्यार्थी भी पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं जो 6वें या 7वें विषय से पास हो गये हैं। लेकिन मुख्य विषय में असफल हो गये हो। पूरक परीक्षाएं जुलाई 2025 माह के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story