TRENDING TAGS :
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने एक और सूची जारी की, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक (Photo - Social Media)
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार (13 अप्रैल, 2024) को अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी। कांग्रेस ने इस सूची में चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुल 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसके साथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी ने प्रत्याशी उतार दिए हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सोनिया गांधी और महासचिव (संगठन) के0सी0 वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, गुजरात के महेसाणा से रामजी ठाकोर (पालवी), अहमदाबाद पूर्व से हिम्मत सिंह पटेल, राजकोट से परेशभाई धनानी और नवसारी से नैषध देसाई को चुनाव मैदान उतारा है।
मंडी से विक्रमादित्य को दिया टिकट
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंडी से विक्रमादित्य सिंह, शिमला से विनोद सुल्तानपुरी को टिकट दिया है। बता दें कि इससे हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बेटे विक्रमादित्य को मंडी से टिकट दिए जाने का पहले ही ऐलान कर चुकी थीं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने मंडी लोकसभा सीट से बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौता को चुनाव मैदान में उतारा है। ऐसे में उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य से होगा।
ओडिशा की इन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
कांग्रेस ने ओडिशा के क्योंझर लोकसभा सीट से मोहन हेम्ब्रम को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, बालासोर से श्रीकांत कुमार जेना, भद्रक से अनंत प्रसाद सेठी, जाजपुर से आंचल दास, ढेंकनाल से सष्मिता बेहरा, केंद्रपाड़ा से सिद्धार्थ स्वरूप दास, जगतसिंहपुर से रवीन्द्र कुमार सेठी और सुचरिता मोहंती को पुरी लोकसभा सीट से टिकट दिया है। बीजेपी ने पुरी से ही राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को चुनाव मैदान में उतारा है, यहां उनका मुकाबला कांग्रेस नेता सुचरित मोहंती से मुकाबला होगा। वहीं, भुवनेश्वर लोसभा सीट से यासिर नवाज को चुनाव मैदान में उतारा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


