TRENDING TAGS :
OMG:रणबीर कपूर की बहन करती है ऐसा काम, नाम बड़े और दर्शन छोटे
जयपुर: रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर मुश्किल में पड़ती नजर आ रही हैं। दरअसल रिद्धिमा ने हाल में अपनी ज्यूलरी की नई फेस्टिव कलेक्शन लॉन्च की थी. इस रेंज में मोती और डायमंड के ईयर रिंग्स की कलेक्शन थी. बाकी सब तो ठीक रहा. लेकिन एक खास जोड़ी ईयर रिंग की वजह से रिद्धिमा पर डिजाइन चोरी के आरोप लग रहे हैं। ये आरोप 'डाइट सब्या' नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लगाए गए हैं।
�
डाइट सब्या ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए रिद्धिमा पर ये आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि असल में डिजाइन 'कोकीची मिकीमोटो' का है. रिद्धिमा ने ना केवल डिजाइन बल्कि तस्वीर भी मिकीमोटो की वेबसाइट से उठाई है. डाइट सब्या ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक में ईयर रिंग दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में रिद्धिमा की पोस्ट नजर आ रही है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, कोकीची मिकीमोटो दुनिया में 'पर्ल किंग' के नाम से जाने जाते हैं. साल 1916 से काम कर रही ये ब्रांड इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क है. शायद इसलिए 'जूलरी डिजाइनर ऑफ द ईयर' रिद्धिमा कपूर इस डिजाइन को अपनी ब्रांड नेम के साथ बेचने से खुद को रोक नहीं पाईं.डाइट सब्या की इस पोस्ट के बाद कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने रिद्धिमा के डिजाइन्स को फर्जी और नकल बताया. इस मामले पर अभी रिद्धिमा कपूर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!