TRENDING TAGS :
Dhamaal 4 Star Cast: धमाल 4 का हुआ ऐलान, जानिए कौन से Stars आएंगे नजर
Dhamaal 4 Movie Shooting: माल 4 से जुड़ी एक ऐसी अपडेट मिली है कि उसे सुन दर्शक खुश हो जाएंगे, आइए बताते हैं।
Dhamaal 4 Movie Shooting
Dhamaal 4 Star Cast: जब भी कॉमेडी फ्रेंचाइजी की बात होती है तो फिल्ममेकर इंद्र कुमार की धमाल मूवी की चर्चा जरूर होती है, जी हां! धमाल मूवी की अब तक तीन फ्रेंचाइजी आ चुकी है और तीनों ही सुपरहिट रही, पिछल काफी समय से बॉलीवुड की गलियारों में बज बन चुका है कि धमाल की चौथी फ्रेंचाइजी आ रही है। जी हां! हालांकि अब तक धमाल 4 से जुड़ा कोई भी ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया था, लेकिन आज धमाल 4 से जुड़ी एक ऐसी अपडेट मिली है कि उसे सुन दर्शक खुश हो जाएंगे, आइए बताते हैं।
धमाल 4 की शूटिंग हुई शुरू (Dhamaal 4 Movie Shooting)
धमाल 4 की शूटिंग शुरू हो चुकी है, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने खुद इस बात की जानकारी दी हैं। जी हां l! अजय देवगन ने धमाल 4 के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमे उन्होंने जानकारी दी है कि धमाल 4 का एक शेड्यूल रैप हो गया है, और अब वे मुंबई शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगे। अजय देवगन ने धमाल 4 की स्टार कास्ट के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "द मैडनेस इज बैक..... धमाका किक ऑफ विथ द बैंग... मलशेज घाट शूट शेड्यूल रैप...मुंबई शेड्यूल रोलिंग... लाफ्टर शुरू होने वाला है।"
धमाल 4 मूवी स्टार कास्ट (Dhamaal 4 Movie Latest Update)
धमाल 4 आ रही है, ये तो कंफर्म हो चुका है। अजय देवगन के इस लेटेस्ट पोस्ट ने साफ कर दिया है कि धमाल 4 मूवी आ रही है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ही रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, रवि किशन, संजय मिश्रा और अंजली आनंद जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
कब रिलीज होगी धमाल 4 (Dhamaal 4 Movie Release Date)
जानकारी के लिए बता दें कि धमाल की पहली फ्रेंचाइज 2007 में रिलीज हुई थी, इसके बाद धमाल की दूसरी फ्रेंचाइजी डबल धमाल साल 2011 में आई थी, फिर धमाल की तीसरी फ्रेंचाइजी टोटल धमाल 2019 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। धमाल की तीनों ही फ्रेंचाइजी सुपरहिट हुई, वहीं अब धमाल की मेकर्स चौथी फ्रेंचाइजी के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार हैं, जिसकी शूटिंग की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी, फिलहाल मेकर्स द्वारा जब तक ऑफिशियल ऐलान नहीं किया जाता, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।